बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गन्ना लदे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से भाई-बहन की दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुंदरबन चौक स्थित मुसहरी टोला के पास की है.
बेगूसराय में सड़क हादसा : मृतक दोनों भाई बहन की पहचान मुसहरी टोला के रहने वाले दिनेश सदा की 10 वर्षीय पुत्री मीरा कुमारी एवं 3 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई और बहन मुसहरी स्थित सड़क किनारे खेल रहे थे. तभी तेज रफ्तार गन्ने से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया.
बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: अनियंत्रित होने के बाद ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें दबकर दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के सामने आने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढ़पुरा थाना पुलिस को दी. मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंचकर शवको अपने दोनों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.