अनूपगढ़ :जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 911 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. स्कूली बच्चों से भरी एक कार पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो अध्यापक सहित 9 बच्चे जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से बताया गया कि कार में दो अध्यापक और 10 स्कूली बच्चे सवार थे. समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि यह दुर्घटना समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 74 एनपी के पास हुई. हादसे के दौरान स्कूली बच्चे अपने दो अध्यापकों के साथ एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.
थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि कार में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. आमतौर पर कार में पांच लोगों के बैठने की जगह होती है, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त कार में 12 लोग बैठे थे. ये एक बड़ी लापरवाही है. थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक बच्चा और सभी घायल घड़साना गांव के रहने वाले थे.