उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बरेली से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, कई घायल - ROAD ACCIDENT IN ALMORA

अल्मोड़ा के बाड़ीछेना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना, हादसे में 4 लोग घायल

ROAD ACCIDENT IN ALMORA
अल्मोड़ा में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 2:50 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 2:57 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. साल के पहले ही दिन अल्मोड़ा के बाड़ीछेना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई है. यहां बरेली से जागेश्वर जा रही पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे. जिसमें से 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. चारों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है.

नये साल के पहले ही दिन सुबह अल्मोड़ा एसडीआरएफ को एक्सीडेंट की सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि बाड़ीछेना क्षेत्र में एक वाहन (UP 16 EK 2368) खाई में गिर गया है. जिसके रेस्क्यू के लिए मदद की आवश्यकता है. उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रहा थी. कार अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे. जिसमें से 2 लोग खुद हादसे के बाद रोड हैड तक पहुंच गये. एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार अन्य व्यक्तियों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया. इस हादसे में लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हुये हैं. जिन्हें उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है.

घायलों का विवरण

  • अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 52 वर्ष निवासी बरेली.
  • सुरेश शर्मा पुत्र मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा.
  • दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नोएडा.
  • प्रदीप शर्मा पुत्र ध्रुवेन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा.
  • अंकित पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बरेली.
  • आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 32 वर्ष निवासी बरेली.
  • सुनील शर्मा पुत्र मोहनलाल निवासी वाराणसी.
Last Updated : Jan 1, 2025, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details