ETV Bharat / state

टनकपुर में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार - SMACK SMUGGLER ARRESTED

पुलिस ने स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने तस्करों पर एनडीपीएस अधिनियम में कार्रवाई की.

Police arrested smack smugglers
पुलिस ने नशा तस्करों को किया गिरफ्तार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 9:56 AM IST

चंपावत: नशे की रोकथाम को लेकर चलाए अभियान में टनकपुर कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 9.87 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज की.

पुलिस टीम ने अल्टो कार संख्या UKO3-TA-1267 में 9.87 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन नशे के तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों तस्कर टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी हैं. चंपावत जिले के पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के चलते अपराधी व अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया.

कोतवाली पुलिस ने टनकपुर खटीमा हाईवे पर ज्ञानखेड़ा के पास चेकिंग अभियान के दौरान 9.87 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिले में नशा तस्करी के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा. वहीं पुलिस टीम ने संजय गंगवार उर्फ सूमो पुत्र कल्लू सिंह निवासी वार्ड नं 07 निकट रोडवेज बस स्टेशन टनकपुर के कब्जे से 4.48 ग्राम, मुजफ्फर हसन उर्फ शम्मी पुत्र बदलू हसन निवासी मुख्य बाजार वार्ड नंबर 8 टनकपुर के कब्जे से 3.01 ग्राम और विवेक कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 थाना टनकपुर जिला चंपावत के कब्जे से 2.38 ग्राम कुल 9.87 ग्राम स्मैक बरामद किया.
पढे़ं- उत्तराखंड पुलिस ने किया बरेली के नशा तस्कर रिफाकत का एनकाउंटर, तीन करोड़ की स्मैक बरामद

चंपावत: नशे की रोकथाम को लेकर चलाए अभियान में टनकपुर कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 9.87 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज की.

पुलिस टीम ने अल्टो कार संख्या UKO3-TA-1267 में 9.87 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन नशे के तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों तस्कर टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी हैं. चंपावत जिले के पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के चलते अपराधी व अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया.

कोतवाली पुलिस ने टनकपुर खटीमा हाईवे पर ज्ञानखेड़ा के पास चेकिंग अभियान के दौरान 9.87 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिले में नशा तस्करी के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा. वहीं पुलिस टीम ने संजय गंगवार उर्फ सूमो पुत्र कल्लू सिंह निवासी वार्ड नं 07 निकट रोडवेज बस स्टेशन टनकपुर के कब्जे से 4.48 ग्राम, मुजफ्फर हसन उर्फ शम्मी पुत्र बदलू हसन निवासी मुख्य बाजार वार्ड नंबर 8 टनकपुर के कब्जे से 3.01 ग्राम और विवेक कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 थाना टनकपुर जिला चंपावत के कब्जे से 2.38 ग्राम कुल 9.87 ग्राम स्मैक बरामद किया.
पढे़ं- उत्तराखंड पुलिस ने किया बरेली के नशा तस्कर रिफाकत का एनकाउंटर, तीन करोड़ की स्मैक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.