ऋषिकेश: मुनि की रेती नगर पालिका में बीजेपी की अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी के चुनाव कार्यालय का रविवार को शुभारंभ किया गया. ढालवाला में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पूजा-अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन कराया.
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में मुनि की रेती में बुनियादी सुविधाओं का विकास गया है. इसमें रिंग रोड समेत कई कार्य शामिल हैं. खासकर ढालवाला क्षेत्र की आबादी को बरसात में जल भराव से बचाने के लिए भी स्थायी इंतजाम किए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्षी धनबल के सहारे चुनाव में खुद की जीत के प्रयास में हैं, लेकिन भाजपा के साथ जनबल है, जिसके बूते ही फिर से मुनि की रेती में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने निकाय के 11 वार्डों में भी बीजेपी सभासदों को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी के पास ही क्षेत्र के विकास की सोच है.
बता दें कि सुबोध उनियाल वर्तमान समय में इसी क्षेत्र के विधायक हैं. इसलिए यह सीट उनके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि मंत्री सुबोध उनियाल खुद नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहीं बीना जोशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर मुनि की रेती पहुंचे.
इस मौके पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बीना जोशी ने कहा मैं यहां की बेटी हूं. यहां की हर समस्या से वाकिफ हूं. मैं 25 साल से इस इलाके से जुड़ी हुई हूं. कुछ लोग यहां धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं विकास के बल पर चुनाव जीतूंगी. उन्होंने ये भी कहा कि यहां कोई प्रतिद्वंदी तो नजर आ नहीं रहा है. बीना जोशी ने दावा किया कि मैंने यहां 25 साल काम किया है, उसी काम के बल पर लोग मुझे वोट देंगे.
ये भी पढे़ं- उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागियों पर एक्शन की तैयारी में बीजेपी, 8 जनवरी के बाद गाज गिरनी तय
ये भी पढ़ें- हरिद्वार नगर निगम: इलेक्शन ऑफिस के साथ सजा चुनावी रण, जुबानी जंग से राजनीतिक पारा 'HIGH'
ये भी पढ़ें-खटीमा निकाय चुनाव में बसपा की एंट्री, निर्दलीय राशिद अंसारी को दिया समर्थन, रोचक हुई लड़ाई