बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रघुकुल रीत भूल गए' सम्राट चौधरी के मुंडन और पगड़ी उतारने पर आरजेडी का तंज - Samrat Choudhary

SAMRAT CHOUDHARY TURBAN: सम्राट चौधरी ने अयोध्या में मुंडन कराने के बाद सरयू नदी में डुबकी लगायी. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. आरजेडी ने हमला करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी रघुकुल रीति भूल गए हैं. उन्होंने क्या प्रण लिया था और कब लिया था वो भी भूल गए.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 1:02 PM IST

सम्राट चौधरी के मुंडन और पगड़ी उतारने पर आरजेडी
सम्राट चौधरी के मुंडन और पगड़ी उतारने पर आरजेडी (ईटीवी भारत और सोशल मीडिया X)

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Etv Bharat)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 महीने के बाद अपनी पगड़ी उतारी और मुंडन करा अयोध्या के सरयू नदी में स्नान किया. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है सम्राट चौधरी ने अपने कुल की मर्यादा को तार तार कर दिया है.

'रघुकुल रीत भूल बैठे सम्राट'- शक्ति सिंह: राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी ने अयोध्या जाकर मुंडन कराया. आप समझिए रघुकुल के रीत तक की याद उन्हें नहीं आई. भगवान राम की नगरी अयोध्या के सरयू नदी में आज उन्होंने स्नान किया. लेकिन इस दौरान सम्राट चौधरी ने एक बार भी रघुकुल रीत के बारे में सोचा नहीं. रघुकुल रीत कहता है कि प्राण जाय पर वचन ना जाई.

"सम्राट चौधरी रघुकुल रीत तक भूल गए हैं. उन्होंने प्रण क्या लिया था और कब लिया था वो भी भूल गए. वो उस समय में यह प्रतिज्ञा लिए थे कि नीतीश कुमार को गद्दी से उतारकर ही मुरेठा खोलूंगा, जब उनकी मां का स्वर्गवास हुआ था. आज क्या किया कैसे मीडिया के सामने उछल उछल कर मुरेठा खोल मुंडन करा सरयू नदी में स्नान कर रहे थे और क्या क्या बोल रहे थे."- शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

'वचन से मुकरे':शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अपने आप को लव कुश कहने वाले सम्राट को रघुकुल की रीत का पता तो था लेकिन वो अपने वचन से मुकर गए. सरयू नदी के किनारे जाकर ऐसा काम किया जो याद रखा जाएगा. जनता देख रही है सत्ता के लोभ में आजकल क्या क्या हो रहा है, लोग क्या क्या कर रहे हैं. ऐसा पहली बार दिखा जब अपने आपको रघुवंश कुल से जोड़कर देखने वाले लोग रघुकुल की रीति को तोड़ दिए हैं.

सम्राट चौधरी का संकल्प:बता दें कि सम्राट चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद मुरेठा(पगड़ी) उतारने का संकल्प लिया था. लेकिन उन्होंने 22 महीने बाद अयोध्या जाकर मुंडन कराया और फिर सरयू नदी में डुबकी लगाई.

यह भी पढ़ें-

नीतीश को CM की कुर्सी से हटाने का संकल्प लेने वाले बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा, सरयू में लगाई डुबकी - Samrat Choudhary

Samrat Choudhary की पगड़ी पर Nitish Kumar ने पूछा- क्यों बांधते हो? जवाब मिला- 'आपको CM पद से हटाने के लिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details