ETV Bharat / state

दीपा मांझी के MLA बनते ही बदली नक्सल प्रभावित इलाके की तस्वीर! पहले गरजती थी बंदूक - IMAMGANJ GAYA

इमामगंज नक्सल प्रभावित इलाके की तस्वीर बदल रही है. सांसद और विधायक फंड से काम हो रहे हैं. इमामगंज अब हाईटेक हो रहा है.

Development In Imamganj
इमामगंज गया जिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2025, 1:52 PM IST

गया: बिहार के गया का नक्सल इलाका अब हाईटेक हो रहा है. कभी इन इलाकों में नक्सलियों की बंदूकें गरजती थी, लेकिन इससे इतर यहां काफी कुछ हुए बदलाव ने नक्सली इलाके की तस्वीर बदल कर रख दी है. पहले इलाके के नाम से ही लोग खौफ खाते थे लेकिन अब लोग इसकी चर्चा करते रहते हैं.

दिन में घर से नहीं निकलते थे लोग: इमामगंज नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. यहां नक्सलियों की गतिविधियां कभी इस कदर हुआ करती थी कि लोग अपने घरों से दिन में भी बाहर निकलने से गुरेज करते थे. नक्सलियों का खौफ हर किसी के सिर पर मंडराया करता था लेकिन पिछले 5 से 10 साल के अंतराल में यहां की तस्वीर बदलनी शुरू हुई.

इमामगंज गया जिला (ETV Bharat)

रौशन हो रहा इलाका: अब इस नक्सली इलाके में हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है. चप्पे चप्पे पर सोलर लाइट से इलाका जगमगाएगा. विकास कार्य होने से गांव के लोग भी खुश हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि अब काफी कुछ बदलाव नजर आने लगे हैं. कई कार्य अपने प्रक्रिया में है तो कुछ बड़ी योजनाएं तैयार हुई हैं.

Development In Imamganj
इमामगंज में पानी टंकी (ETV Bharat)

सीसीटीवी से निगरानी: अब इमामगंज की निगरानी सीसीटीवी से होगी. चार दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरा इमामगंज के अलग-अलग इलाकों में लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि इसका डिस्प्ले पॉइंट थाना में और नगर पंचायत इमामगंज कार्यालय में होगा. नगर पंचायत के प्रतिनिधियों की सकारात्मक पहल से इमामगंज क्षेत्र में काफी बदलाव देखा जा रहा है. कई काम सांसद और विधायक फंड से भी होने शुरू हो गए हैं.

Development In Imamganj
कचरा उठाने वाली गाड़ी (ETV Bharat)

"पहले इमामगंज में कुछ भी नहीं था. सिर्फ नक्सली इलाके के नाम से लोग इसे जानते थे. दूसरे जगह के लोग इस क्षेत्र को पसंद नहीं करते थे. नक्सलियों की बड़ी-बड़ी घटनाएं यहां घटित हुआ करती थी. ना लाइट थी और ना सीसीटीवी और ना पढ़ने के लिए अच्छी व्यवस्था. अब यहां हाई मास्ट लाइट लग रही हैं. सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं." -महेश कुमार, ग्रामीण

Development In Imamganj
इमामगंज में हाईमास्ट लाइट (ETV Bharat)

खत्म हो रहे नक्सली का डर: इस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां भी सीमित होने लगी है. अब नक्सलियों की गतिविधियों का कोई भय लोगों को नहीं रहता. पहले सिर्फ नक्सलियों की घटनाओं की चर्चा होती थी लेकिन अब यहां के विकास की चर्चा होती है. हाईटेक शहर के रूप में इमामगंज विकसित हो रहा है. ऐसे में दिन से लेकर रात तक यहां आवागमन होता रहता है.

5 साल में बदला: नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भवानी सिंह बताते हैं कि पहले हमारे नक्सल इलाके इमामगंज में कुछ भी नहीं था. सिर्फ नक्सलवाद की चर्चा होती थी. 5 साल में ही काफी कुछ बदलाव हो गया है. पहले लोग इस क्षेत्र को दूसरे नजरों से देखते थे. अब उनका नजरिया बदला है. इस इलाके को हाईटेक शहर के रूप में लोग देख रहे हैं.

Development In Imamganj
इमामगंज में फॉगिंग मशीन (ETV Bharat)

"सम्राट अशोक भवन बन रहा है. डिग्री कॉलेज की स्थापना हो रही है. खेल मैदान बना रहे हैं. प्राथमिक अस्पताल को रेफरल अस्पताल में बदलने की मांग हो रही है. सड़के चौड़ी बन रही है. हाईटेक शहर के रूप में इमामगंज की पहचान बन रही है.. पिछले 5 साल और अब में इमामगंज काफी बदलाव हुआ है." -भवानी सिंह, प्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष इमामगंज

गया: बिहार के गया का नक्सल इलाका अब हाईटेक हो रहा है. कभी इन इलाकों में नक्सलियों की बंदूकें गरजती थी, लेकिन इससे इतर यहां काफी कुछ हुए बदलाव ने नक्सली इलाके की तस्वीर बदल कर रख दी है. पहले इलाके के नाम से ही लोग खौफ खाते थे लेकिन अब लोग इसकी चर्चा करते रहते हैं.

दिन में घर से नहीं निकलते थे लोग: इमामगंज नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. यहां नक्सलियों की गतिविधियां कभी इस कदर हुआ करती थी कि लोग अपने घरों से दिन में भी बाहर निकलने से गुरेज करते थे. नक्सलियों का खौफ हर किसी के सिर पर मंडराया करता था लेकिन पिछले 5 से 10 साल के अंतराल में यहां की तस्वीर बदलनी शुरू हुई.

इमामगंज गया जिला (ETV Bharat)

रौशन हो रहा इलाका: अब इस नक्सली इलाके में हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है. चप्पे चप्पे पर सोलर लाइट से इलाका जगमगाएगा. विकास कार्य होने से गांव के लोग भी खुश हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि अब काफी कुछ बदलाव नजर आने लगे हैं. कई कार्य अपने प्रक्रिया में है तो कुछ बड़ी योजनाएं तैयार हुई हैं.

Development In Imamganj
इमामगंज में पानी टंकी (ETV Bharat)

सीसीटीवी से निगरानी: अब इमामगंज की निगरानी सीसीटीवी से होगी. चार दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरा इमामगंज के अलग-अलग इलाकों में लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि इसका डिस्प्ले पॉइंट थाना में और नगर पंचायत इमामगंज कार्यालय में होगा. नगर पंचायत के प्रतिनिधियों की सकारात्मक पहल से इमामगंज क्षेत्र में काफी बदलाव देखा जा रहा है. कई काम सांसद और विधायक फंड से भी होने शुरू हो गए हैं.

Development In Imamganj
कचरा उठाने वाली गाड़ी (ETV Bharat)

"पहले इमामगंज में कुछ भी नहीं था. सिर्फ नक्सली इलाके के नाम से लोग इसे जानते थे. दूसरे जगह के लोग इस क्षेत्र को पसंद नहीं करते थे. नक्सलियों की बड़ी-बड़ी घटनाएं यहां घटित हुआ करती थी. ना लाइट थी और ना सीसीटीवी और ना पढ़ने के लिए अच्छी व्यवस्था. अब यहां हाई मास्ट लाइट लग रही हैं. सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं." -महेश कुमार, ग्रामीण

Development In Imamganj
इमामगंज में हाईमास्ट लाइट (ETV Bharat)

खत्म हो रहे नक्सली का डर: इस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां भी सीमित होने लगी है. अब नक्सलियों की गतिविधियों का कोई भय लोगों को नहीं रहता. पहले सिर्फ नक्सलियों की घटनाओं की चर्चा होती थी लेकिन अब यहां के विकास की चर्चा होती है. हाईटेक शहर के रूप में इमामगंज विकसित हो रहा है. ऐसे में दिन से लेकर रात तक यहां आवागमन होता रहता है.

5 साल में बदला: नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भवानी सिंह बताते हैं कि पहले हमारे नक्सल इलाके इमामगंज में कुछ भी नहीं था. सिर्फ नक्सलवाद की चर्चा होती थी. 5 साल में ही काफी कुछ बदलाव हो गया है. पहले लोग इस क्षेत्र को दूसरे नजरों से देखते थे. अब उनका नजरिया बदला है. इस इलाके को हाईटेक शहर के रूप में लोग देख रहे हैं.

Development In Imamganj
इमामगंज में फॉगिंग मशीन (ETV Bharat)

"सम्राट अशोक भवन बन रहा है. डिग्री कॉलेज की स्थापना हो रही है. खेल मैदान बना रहे हैं. प्राथमिक अस्पताल को रेफरल अस्पताल में बदलने की मांग हो रही है. सड़के चौड़ी बन रही है. हाईटेक शहर के रूप में इमामगंज की पहचान बन रही है.. पिछले 5 साल और अब में इमामगंज काफी बदलाव हुआ है." -भवानी सिंह, प्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष इमामगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.