झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद अपने गढ़ पलामू पर चाहती है कब्जा, पार्टी बनाएगी डेढ़ लाख सदस्य - RJD MEMBERSHIP IN PALAMU

पलामू में राजद ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. पार्टी ने जिले में डेढ़ लाख सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

RJD Membership IN PALAMU
पलामू में राजद का सदस्यता अभियान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 6:35 PM IST

पलामू: झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल अपने गढ़ पलामू में पूरी तरह से कब्जा चाहता है. राष्ट्रीय जनता दल इसके लिए जिले भर में डेढ़ लाख सदस्य बनाएगा और निगम चुनाव को टारगेट करेगा. शनिवार को जिले में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. पलामू में सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसी समारोह में पलामू में राष्ट्रीय जनता दल ने डेढ़ लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

जानकारी देते राजद नेता (ईटीवी भारत)

फिलहाल पलामू के हुसैनाबाद और विश्रामपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है. 2009 के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल के दो विधायक पलामू से चुने गए हैं. इस समारोह में पार्टी के विश्रामपुर से विधायक नरेश प्रसाद सिंह और पार्टी के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पासवान ने भाग लिया था. विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने बताया की सदस्यता अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ा जा रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष धनंजय पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल अपना गढ़ पलामू पर कब्जा चाहता है. पार्टी पूरे जिले में डेढ़ लाख सदस्यों को जोड़ेगी. आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. ताकि राष्ट्रीय जनता दल के ही नेता चुनाव जीत सकें. पूरे पलामू में राष्ट्रीय जनता दल का जो पहले कब्जा हुआ करता था, वही कब्जा पार्टी फिर से वापस लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details