गढ़वा: जिले के समाहरणालय सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. जिसमें निदेशक डीआरडीए रवीश राज सिंह द्वारा एक-एक कर पिछली दिशा के बैठक में दिए गए निर्देशों की जानकारी समिति के समक्ष रखी. इस बैठक में डीसी शेखर जमुआर ने सांसद, विधायक समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.
बैठक में सांसद द्वारा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित मामले, 15 वें वित्त के तहत योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, वन विभाग से जुड़े मामले, भू-अर्जन, मुआवजा भुगतान, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा विभाग से जुड़े मामले, कल्याण विभाग अंतर्गत मामले, आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन वितरण, धान अधिप्राप्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामले, श्रम विभाग, लघु सिंचाई, जलपथ, अनुसंधान, जलछाजन, कदवन बांध प्रमंडल, नगर परिषद, नगर पंचायत, खनन और उद्योग विभाग समेत अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली.
बैठक में सांसद द्वारा बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के विकास के मद्देनजर 5 पथ एवं पथांश भाग में 11 पुल के निर्माण समेत अन्य योजनाओं के संबंध मे जानकारी ली. इसके साथ ही जिले में संचालित सड़क निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. जल पथ प्रमंडल के तहत कार्यान्वित सोन-कनहर पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के संबंध में भी जानकारी ली. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पेयजल के समुचित व्यवस्था कराने को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया.
शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य को लेकर दिया निर्देश
जिले में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में हो रहे पठन-पाठन, उनमें पेयजल की व्यवस्था, भोजन और शौचालय की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अन्य सभी विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही सभी स्कूलों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया.
स्वस्थ संबंधित विषयों पर हुई चर्चा, आयुष्मान कार्ड पर रहा फोकस
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 422448 आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया गया है. कहा कि गढ़वा जिला में वर्त्तमान समय में सदर अस्पताल गढ़वा एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सुविधा दी जा रही है. वर्तमान समय तक जिले के मात्र 2 प्राइवेट अस्पताल परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा और नई रोशनी मेराल में योजना से इलाज की सुविधा दी जा रही है. सांसद द्वारा अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को आयुष्मान का लाभ देने के संबंध में पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में सांसद, विधायक सहित जिले के पंचायत प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, सभी प्रखंड प्रमुख, समिति के अन्य सदस्य समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और विभिन्न अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे.