ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - BIKE ACCIDENT IN BAGODAR

बगोदर में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की जान चली गयी. दोनों युवक बिहारो गांव के रहने वाले थे.

BIKE ACCIDENT IN BAGODAR
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 1:21 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर में रफ्तार का कहर सामने आया है. दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. फिलहाल दोनों शव बगोदर सीएचसी में रखे हुए हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंप दिये जाएंगे. मृतकों में अभिषेक कुमार एवं आशिष कुमार शामिल हैं. दोनों बिहारो गांव के रहने वाले थे.

एसआई अंजन कुमार ने कहा कि पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित बाइक बिहारो गांव के पास बिजली पोल से टकरा गयी. इससे तीनों युवक घायल हो गये. तीनों युवकों को बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक युवक की यहां पर मौत हो गई.

दुर्घटना की जानकारी देते भाजपा नेता एवं अन्य (Etv Bharat)

गंभीर रुप से घायल दूसरे युवक को हजारीबाग रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इधर घायल तीसरे युवक संदीप कुमार का हजारीबाग में इलाज चल रहा है.

गिरिडीहः जिले के बगोदर में रफ्तार का कहर सामने आया है. दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. फिलहाल दोनों शव बगोदर सीएचसी में रखे हुए हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंप दिये जाएंगे. मृतकों में अभिषेक कुमार एवं आशिष कुमार शामिल हैं. दोनों बिहारो गांव के रहने वाले थे.

एसआई अंजन कुमार ने कहा कि पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित बाइक बिहारो गांव के पास बिजली पोल से टकरा गयी. इससे तीनों युवक घायल हो गये. तीनों युवकों को बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक युवक की यहां पर मौत हो गई.

दुर्घटना की जानकारी देते भाजपा नेता एवं अन्य (Etv Bharat)

गंभीर रुप से घायल दूसरे युवक को हजारीबाग रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इधर घायल तीसरे युवक संदीप कुमार का हजारीबाग में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर भाकपा माले नेता पवन महतो, उमेश मंडल, पूनम महतो आदि बगोदर सीएचसी पहुंचे.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत

धनबाद में तेज रफ्तार का कहर, महिला की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

जमशेदपुर में नो एंट्री क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर का कहर, दंपती को कुचला, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.