गिरिडीहः जिले के बगोदर में रफ्तार का कहर सामने आया है. दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. फिलहाल दोनों शव बगोदर सीएचसी में रखे हुए हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंप दिये जाएंगे. मृतकों में अभिषेक कुमार एवं आशिष कुमार शामिल हैं. दोनों बिहारो गांव के रहने वाले थे.
एसआई अंजन कुमार ने कहा कि पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित बाइक बिहारो गांव के पास बिजली पोल से टकरा गयी. इससे तीनों युवक घायल हो गये. तीनों युवकों को बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक युवक की यहां पर मौत हो गई.
गंभीर रुप से घायल दूसरे युवक को हजारीबाग रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इधर घायल तीसरे युवक संदीप कुमार का हजारीबाग में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर भाकपा माले नेता पवन महतो, उमेश मंडल, पूनम महतो आदि बगोदर सीएचसी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत
धनबाद में तेज रफ्तार का कहर, महिला की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
जमशेदपुर में नो एंट्री क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर का कहर, दंपती को कुचला, दोनों की मौत