बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं देश की संपत्ति बेचनेवाले का परिवार नहीं', PM मोदी के बयान पर RJD का पोस्टर प्रहार - लालू यादव

RJD Poster War: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करने के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का नाम लिए बिना ही जमकर निशाना साधा और कहा कि उनको सिर्फ परिवार की चिंता रही. अब आरजेडी ने पोस्टर के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा है कि 'मैं देश की संपत्ति बेचनेवाले का परिवार नहीं हूं.'

'मैं देश के संपत्ति बेचनेवाले का परिवार नहीं', पीएम मोदी के बयान पर RJD का पोस्टर प्रहार
'मैं देश के संपत्ति बेचनेवाले का परिवार नहीं', पीएम मोदी के बयान पर RJD का पोस्टर प्रहार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 12:58 PM IST

पीएम मोदी पर RJD का पोस्टर वार

पटना:बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीति खूब होती है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे और इस दौरान उन्होंने लालू यादव को लेकर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने राजद को परिवारवाद की पार्टी बताई थी. अब इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक पोस्टर जारी करके इसका जवाब दिया है.

पीएम मोदी पर RJD का पोस्टर वार: पोस्टर में लिखा है कि गर्व से कहता हूं कि मैं देश की संपत्ति बेचने वाले का परिवार नहीं हूं. राजद के कार्यकर्ता द्वारा यह पोस्टर पटना के चौक चौराहा पर लगाया गया है और साफ संदेश देने की कोशिश की गई है कि वर्तमान में जो केंद्र में बैठी हुई सरकार है, वह देश की संपत्ति बेचने वाले का परिवार बना हुआ है लेकिन राजद ऐसी पार्टी नहीं है.

परिवारवाद पर छिड़ी सियासी जंग: इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधा था तो लालू यादव ने भी ट्वीट कर इसका जवाब दिया था. अब राजद के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देने का काम किया है. पोस्टर में लिखा है देश के संपत्ति बेचने वाला का परिवार ही फिलहाल देश पर राज कर रहा है.

'मोदी का परिवार' अभियान पर राजद का पलटवार: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद को एक बड़ा मुद्दा भाजपा के लोगों ने बनाया है तो अब लगातार राजद के द्वारा इसका जवाब भी दिया जा रहा है. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर को प्रमुखता से दिखाया गया है. वहीं लालू यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर भी है. सीतामढ़ी के आरजेडी जिला कोषाध्यक्ष मो. गुलाम मुस्तफा ने यह पोस्टर लगवाया है.

परिवार को लेकर मोदी-लालू आमने-सामने:दरअसल 3 मार्च को आरजेडी की जन विश्वास रैली के दौरान लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने सोशल मीडिया में अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा दिया. पीएम मोदी 6 मार्च को बेतिया पहुंचे थे और यहां से उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा था.

इसे भी पढ़ें-

'कोई आए न आए जब समय आएगा तब तेजस्वी आएगा', सदन में Tejashwi Yadav का ताबड़तोड़ भाषण

'मेरे अंदर लालू का खून' बोले तेजस्वी यादव- 'मोदी जी के खिलाफ अकेले झंडा उठाकर लड़ेंगे'

Last Updated : Mar 7, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details