ETV Bharat / bharat

गुजरात : भीड़ का पुलिस थाने पर हमला, लाठीचार्ज, भीड़ कर रही थी हत्या के आरोपियों के परेड की मांग - MOB ATTACKS POLICE STATION

हत्या के आरोपियों की परेड कराने की मांग को लेकर भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान लाठीचार्ज किया गया.

Mob attacks police station, clashes between mob and police
भीड़ का पुलिस थाने पर हमला, भीड़ और पुलिस के बीच झड़प (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 9:57 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:08 PM IST

राजकोट : गुजरात के राजकोट में सोमवार को भीड़ ने एक पुलिस थाने पर पथराव किया और हत्या के एक मामले में गिरफ्तार छह लोगों की शहर में परेड कराने की मांग की. हालात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (राजकोट ग्रामीण) हिमकर सिंह ने बताया कि विंचिया शहर में हुई घटना के सिलसिले में कुल 52 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा कि भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. हालांकि दो घंटे बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. सिंह ने कहा कि हमने हल्का बल प्रयोग किया और करीब 52 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने 10 आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

एसपी ने बताया कि हत्या के एक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था और आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर थे. इसी क्रम में सोमवार सुबह, हम उनको अपराध सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गए थे. इसी दौरान मारे गए व्यक्ति के समुदाय की भीड़ विंचिया पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हो गई और आरोपी को पूरे शहर में घुमाने की मांग करने लगी, जो पूरी तरह से अवैध है. एसपी सिंह कहा कि पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और इस बीच भीड़ के कुछ सदस्यों ने पथराव करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला किया

राजकोट : गुजरात के राजकोट में सोमवार को भीड़ ने एक पुलिस थाने पर पथराव किया और हत्या के एक मामले में गिरफ्तार छह लोगों की शहर में परेड कराने की मांग की. हालात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (राजकोट ग्रामीण) हिमकर सिंह ने बताया कि विंचिया शहर में हुई घटना के सिलसिले में कुल 52 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा कि भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. हालांकि दो घंटे बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. सिंह ने कहा कि हमने हल्का बल प्रयोग किया और करीब 52 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने 10 आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

एसपी ने बताया कि हत्या के एक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था और आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर थे. इसी क्रम में सोमवार सुबह, हम उनको अपराध सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गए थे. इसी दौरान मारे गए व्यक्ति के समुदाय की भीड़ विंचिया पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हो गई और आरोपी को पूरे शहर में घुमाने की मांग करने लगी, जो पूरी तरह से अवैध है. एसपी सिंह कहा कि पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और इस बीच भीड़ के कुछ सदस्यों ने पथराव करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला किया

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.