रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजा राम कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन सिंह को भारी मतों से शिकस्त दी है. वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर चले आए है, ऐसे में ओबरा के राजद विधायक ने बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की हार के जिम्मेदार अगर कोई है तो वो भाजपा के लोग है. भाजपा के लोगों ने ही उपेन्द्र कुशवाहा को जान बूझकर हराया है.
बीजेपी पर फोड़ा हार का ठीकरा:राजद विधायक ऋषि कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने ही उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए अपने नेता और कार्यकर्ता पवन सिंह को मैदान में उतारा था. माले के राजाराम सिंह अपने मेरिट पर चुनाव जीते हैं. जबकि उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा के लोगों ने हराया है.
पार्टी से निकलने का ड्रामा किया: उन्होंने काराकाट सीट पर माले के प्रत्याशी की जीत के बाद बयान देते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व उपेंद्र कुशवाहा को हारने के लिए अपने पार्टी के स्टार प्रचारक पवन सिंह को निर्दलीय मैदान में उतार दिया और बाद में पवन सिंह को पार्टी से निकलने का ड्रामा किया गया. यही कारण है कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव हार गए.