पटना:आज से पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' फिर से शुरू हो रहा है. अंग प्रदेश के इलाकों से तीसरे चरण की यात्रा का आगाज होगा. पहले दिन वह मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे.
कहां-कहां जाएंगे तेजस्वी?:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 दिसंबर को पहले मुंगेर जाएंगे. उसके अगले दिन यानी 5 दिसंबर को खगड़िया जाएंगे. अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 6 दिसंबर को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, बेगूसराय, बखरी और साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में संवाद करेंगे. आखिरी दिन 7 दिसंबर को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
अगले फेज में कोसी-सीमांचल भी जाएंगे: वहीं, यात्रा के अगले चरण में तेजस्वी यादव कोसी और सीमांचल भी जाएंगे. 15 दिसंबर को वह पहले सुपौल जाएंगे. 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररियास 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया और 21 दिसंबर को कटिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. 22 दिसंबर को भागलपुर में वह अपनी यात्रा का समापन करेंगे.
पहले और दूसरे चरण में कहां गए थे?:इससे पहले 10 से 17 सितंबर को तेजस्वी यादव ने मिथिलांचल के जिलों का दौरा किया था. पहले चरण में वह समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर और मुजफ्फरपुर गए थे. वहीं दूसरे फेज में 16 से 26 अक्टूबर तक उनकी यात्रा प्रस्तावित थी. 16 को उनकी यात्रा बांका से शुरू हुई लेकिन 17 अक्टूबर को झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के कारण यात्रा को स्थगित कर दी थी.