ETV Bharat / state

सिवान की सड़क पर बहने लगी शराब! लोग हैरान-परेशान, जानिए क्या है मामला - LIQUOR FACTORY IN SIWAN

सिवान में आज सड़क पर शराब बहने लगी. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए. क्या हो रहा है समझ में नहीं आ रहा था.

siwan
सिवान में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 10:16 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में मद्य निषेध विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पुलिस ने एक घर से बरामद अर्धनिर्मित शराब को बाजार की सड़कों पर ही बहा दिया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस की इस लापरवाही से न केवल सड़कें गंदी हो गईं, बल्कि बदबू और अव्यवस्था ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं. सवाल उठ रहा है कि ऐसी कार्रवाई करते समय जनता की सुविधा और स्वच्छता का ख्याल क्यों नहीं रखा गया?

क्या है मामला: मामला सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. मद्य निषेध विभाग एव स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तीन मंजिला इमारत में रेड मारी. विभाग को मिनी शराब की फैक्ट्री होने की सूचना मिली थी. जब मद्यनिषेध की टीम वहां पहुंची तो अर्धनिर्मित शराब की बड़ी मात्रा देख कर दंग रह गयी. इसके बाद पुलिस ने जो किया उससे लोग दंग रह गये. दरअसल पुलिस ने उस मकान से मिली हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट करने के लिए सड़क पर ही बहा दिए.

"हम लोग छापामारी करने गए थे तो अर्ध निर्मित शराब मिली, महुआ और कुछ पदार्थ मिलाकर अभी बनाने के लिए रखा था, जिसको हम लोगों ने वहीं पर नष्ट कर दिया. कुछ शराब की बोतल भी बरामद हुई थी, जिसको उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेते गई. घर के मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद विभाग के द्वारा ही एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है."- विजय कुमार यादव, हुसैनगंज थाना प्रभारी

लोग रहे परेशानः सड़क पर शराब बहता देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हो गए. काफी देर तक लोगों को समझ में नहीं आया कि हो क्या रहा है. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. करीब दो घंटे तक चली पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों को परेशानी हुई. लोग सड़क पर बह रही शराब से बचकर निकल रहे थे. इस दूसरे पैदल चलने वालों के उपर मोटर गाड़ी से छींटे भी पड़ गये.

शराब से हुई थी मौतः आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में लगातार जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मद्यनिषेध एवं स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव दिख रही है. जिले के ही भगवानपुर थाना क्षेत्र एवं लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर शराब कारोबारियों के खिलाफ करीब दो घंटे तक मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई चली.

इसे भी पढ़ेंः 'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल

इसे भी पढ़ेंः बिहार में जहरीली शराब का कहर, सिवान में 50 रुपये की शराब पीने से तीन की मौत, एक को आंख से दिखना बंद

सिवानः बिहार के सिवान में मद्य निषेध विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पुलिस ने एक घर से बरामद अर्धनिर्मित शराब को बाजार की सड़कों पर ही बहा दिया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस की इस लापरवाही से न केवल सड़कें गंदी हो गईं, बल्कि बदबू और अव्यवस्था ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं. सवाल उठ रहा है कि ऐसी कार्रवाई करते समय जनता की सुविधा और स्वच्छता का ख्याल क्यों नहीं रखा गया?

क्या है मामला: मामला सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. मद्य निषेध विभाग एव स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तीन मंजिला इमारत में रेड मारी. विभाग को मिनी शराब की फैक्ट्री होने की सूचना मिली थी. जब मद्यनिषेध की टीम वहां पहुंची तो अर्धनिर्मित शराब की बड़ी मात्रा देख कर दंग रह गयी. इसके बाद पुलिस ने जो किया उससे लोग दंग रह गये. दरअसल पुलिस ने उस मकान से मिली हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट करने के लिए सड़क पर ही बहा दिए.

"हम लोग छापामारी करने गए थे तो अर्ध निर्मित शराब मिली, महुआ और कुछ पदार्थ मिलाकर अभी बनाने के लिए रखा था, जिसको हम लोगों ने वहीं पर नष्ट कर दिया. कुछ शराब की बोतल भी बरामद हुई थी, जिसको उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेते गई. घर के मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद विभाग के द्वारा ही एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है."- विजय कुमार यादव, हुसैनगंज थाना प्रभारी

लोग रहे परेशानः सड़क पर शराब बहता देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हो गए. काफी देर तक लोगों को समझ में नहीं आया कि हो क्या रहा है. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. करीब दो घंटे तक चली पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों को परेशानी हुई. लोग सड़क पर बह रही शराब से बचकर निकल रहे थे. इस दूसरे पैदल चलने वालों के उपर मोटर गाड़ी से छींटे भी पड़ गये.

शराब से हुई थी मौतः आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में लगातार जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मद्यनिषेध एवं स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव दिख रही है. जिले के ही भगवानपुर थाना क्षेत्र एवं लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर शराब कारोबारियों के खिलाफ करीब दो घंटे तक मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई चली.

इसे भी पढ़ेंः 'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल

इसे भी पढ़ेंः बिहार में जहरीली शराब का कहर, सिवान में 50 रुपये की शराब पीने से तीन की मौत, एक को आंख से दिखना बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.