पटना : जिस प्रकार से पंजाब में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ उसको लेकर राजनीति गर्म हो गई है. स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर शिरोमणि अकाली दल के नेता पर यह हमला हुआ था. इसको लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ी बात कही है.
''सुखबीर सिंह बादल पर हमला होना घोर निंदनीय है. जिस प्रकार से स्वर्ण मंदिर परिसार में यह हुआ, इसको लेकर जांच होनी चाहिए. पंजाब सरकार और केन्द्र सरकार दोनों को जांच करनी चाहिए. स्वर्ण मंदिर एक पवित्र स्थान है, वहां पर हमला सोच से परे है.''- अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
सुखबीर सिंह बादल पर हमला : बता दें कि बुधवार सुबह सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर में 'सेवा' कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स उनकी ओर बढ़ने की कोशिश करने लगा. कमर से ज्योंहि पिस्टल निकाली उसे दबोच लिया गया, वह फायरिंग किया. हालांकि इस फायरिंग में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इधर हमलावर नारायण सिंह चौरा को गिरफ्तार कर लिया गया.
'मोदी सरकार मनमानी कर रही' : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सभी मामले में केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार मनमानी कर रही है. बिहार में भी जो हालात बने हुए हैं, उसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि एनडीए की सरकार पूरी तरह से मनमानी कर रही है.
''आम जनता की समस्याओं को समझने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नहीं कर रहे हैं. लगातार अपने हिसाब से काम कर रहे हैं. जबकि बिहार की जनता वर्तमान में महंगाई से लेकर रोजगार को लेकर लगातार परेशान नजर आ रही है.''- अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
केंद्र और नीतीश सरकार पर निशाना : कुल मिलाकर देखें तो बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और मनमानी करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सत्ता पक्ष क्या कहता है इसपर निगाह टिकी रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
पंजाब: अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, बाल-बाल बचे, CM ने दिए जांच के आदेश
एक क्लिक में जानें कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने वाला, जा चुका है जेल और पाकिस्तान