ETV Bharat / entertainment

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला, एक-दूजे का हाथ थाम खाई सात जन्मों की कस्में - NAGA CHAITANYA SOBHITA WEDDING

नागा चैतन्या और शोभिता धूलिपाला बुधवार 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं.

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 4, 2024, 11:09 PM IST

हैदराबाद: पिछले कई दिनों से साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी फिल्मी गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं. अलग अलग रीति रिवाजों की तस्वीर नागा और शोभिता ने सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं. अब आखिरकार बुधवार 4 दिसंबर को कपल ने जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. नागा और चैतन्या ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लिए.

कपल ने खाई जीवनभर साथ निभाने की कस्में

नागा और शोभिता ने अपने परिवार, करीबी रिश्तेदार और इंडस्ट्री के खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. फैंस बेसब्री से इस दिन के इंतजार में थे. तय मुहूर्त पर ही इस जोड़े ने सात फेरे लिए और जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता शादी की रस्मे पूरा करने के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जा सकते हैं.

तेलुगु रीति-रिवाज से हुई शादी

अपनी ग्रैंड शादी में नागा चैतन्य ने लीजेंडरी ग्रैंडफादर अक्किनेनी नागेश्वर राव की याद में पारंपरिक पंचा पहना जिसे उन्होंने कुर्ते के साथ पेयर किया. वहीं, शोभिता धुलिपाला ने कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी. उनकी शादी तेलुगू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई.

इससे पहले दुल्हन बनने वाली शोभिता ने 2 दिसंबर को पेली कुथुरु सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को देखते ही फैंस काफी खुश हो गए क्योंकि शोभिता इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस रस्म के लिए शोभिता ने रेड साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी थी. पेली कुथुरु सेरेमनी आमतौर पर शादी से कुछ दिन पहले होती है, यह सेरेमनी दुल्हन के परिवार के लिए अपने घर में उसका स्वागत करने और उसे उसकी शादी के लिए आशीर्वाद देने का एक तरीका है. इस सेरेमनी में हल्दी, चंदन और अन्य जड़ी-बूटियों का लेप दुल्हन को लगाया जाता है. इसके साथ ही दुल्हन ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी पहनती है और उसके हाथों और पैरों में मेहंदी लगाई जाती है.

वहीं 29 नवंबर को कपल ने हल्दी सेरेमनी और मंगला स्नानम के साथ अपनी शादी से पहले की रस्में शुरू की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से पहले तेलुगू रस्मों राता स्थापना और मंगला स्नानम की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर भी कीं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: पिछले कई दिनों से साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी फिल्मी गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं. अलग अलग रीति रिवाजों की तस्वीर नागा और शोभिता ने सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं. अब आखिरकार बुधवार 4 दिसंबर को कपल ने जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. नागा और चैतन्या ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लिए.

कपल ने खाई जीवनभर साथ निभाने की कस्में

नागा और शोभिता ने अपने परिवार, करीबी रिश्तेदार और इंडस्ट्री के खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. फैंस बेसब्री से इस दिन के इंतजार में थे. तय मुहूर्त पर ही इस जोड़े ने सात फेरे लिए और जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता शादी की रस्मे पूरा करने के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जा सकते हैं.

तेलुगु रीति-रिवाज से हुई शादी

अपनी ग्रैंड शादी में नागा चैतन्य ने लीजेंडरी ग्रैंडफादर अक्किनेनी नागेश्वर राव की याद में पारंपरिक पंचा पहना जिसे उन्होंने कुर्ते के साथ पेयर किया. वहीं, शोभिता धुलिपाला ने कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी. उनकी शादी तेलुगू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई.

इससे पहले दुल्हन बनने वाली शोभिता ने 2 दिसंबर को पेली कुथुरु सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को देखते ही फैंस काफी खुश हो गए क्योंकि शोभिता इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस रस्म के लिए शोभिता ने रेड साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी थी. पेली कुथुरु सेरेमनी आमतौर पर शादी से कुछ दिन पहले होती है, यह सेरेमनी दुल्हन के परिवार के लिए अपने घर में उसका स्वागत करने और उसे उसकी शादी के लिए आशीर्वाद देने का एक तरीका है. इस सेरेमनी में हल्दी, चंदन और अन्य जड़ी-बूटियों का लेप दुल्हन को लगाया जाता है. इसके साथ ही दुल्हन ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी पहनती है और उसके हाथों और पैरों में मेहंदी लगाई जाती है.

वहीं 29 नवंबर को कपल ने हल्दी सेरेमनी और मंगला स्नानम के साथ अपनी शादी से पहले की रस्में शुरू की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से पहले तेलुगू रस्मों राता स्थापना और मंगला स्नानम की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर भी कीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.