ETV Bharat / state

सारण में बैंक लूट की साजिश नाकाम, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

सारण में तीन कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को बधायी दी.

Saran police
सारण पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 7 hours ago

छपराः सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जिले में बैंक लूटने की साजिश रच रहे थे. पूछताछ में उनके खतरनाक मंसूबों का खुलासा हुआ. पुलिस ने समय रहते संभावित घटना को टाल दिया. गिरफ्तारी के साथ ही इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष मुफस्सिल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप 7 पटना के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गयी. तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

"गिरफ्तार अपराधियों के नाम सत्य प्रकाश उर्फ गोधन सिंह, रितेश कुमार सिंह और अभिमन्यु कुमार उर्फ़ मन्नू कुमार है. सत्य प्रकाश पर सारण के विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें हत्या अपहरण और रंगदारी की मांग शामिल है. रितेश पर चार थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं."- कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल: इन कुख्यात को पकड़ने वाली टीम में राजकिशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन, पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद थाना अध्यक्ष मुफस्सिल थाना पुलिस निरीक्षक शिव शंकर कुमार SOG 7, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार सिंह SOG7, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार मुफस्सिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह SOG 7, सिपाही गुड्डू कुमार, सुमित साहनी शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी लाल बाबू यादव गिरफ्तार, 133 कारतूस जब्त - LAL BABU YADAV

छपराः सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जिले में बैंक लूटने की साजिश रच रहे थे. पूछताछ में उनके खतरनाक मंसूबों का खुलासा हुआ. पुलिस ने समय रहते संभावित घटना को टाल दिया. गिरफ्तारी के साथ ही इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष मुफस्सिल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप 7 पटना के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गयी. तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

"गिरफ्तार अपराधियों के नाम सत्य प्रकाश उर्फ गोधन सिंह, रितेश कुमार सिंह और अभिमन्यु कुमार उर्फ़ मन्नू कुमार है. सत्य प्रकाश पर सारण के विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें हत्या अपहरण और रंगदारी की मांग शामिल है. रितेश पर चार थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं."- कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल: इन कुख्यात को पकड़ने वाली टीम में राजकिशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन, पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद थाना अध्यक्ष मुफस्सिल थाना पुलिस निरीक्षक शिव शंकर कुमार SOG 7, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार सिंह SOG7, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार मुफस्सिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह SOG 7, सिपाही गुड्डू कुमार, सुमित साहनी शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी लाल बाबू यादव गिरफ्तार, 133 कारतूस जब्त - LAL BABU YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.