बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'.. वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स' मौत के लिए जिम्मेदार कौन होंगे?, RJD का सवाल - RJD On Vaccine Side Effects - RJD ON VACCINE SIDE EFFECTS

RJD On Vaccine Side Effects कोविशील्ड मामले में राजद ने बीजेपी पर चंदा लेकर गलत वैक्सीन बनवाने का आरोप लगाया है. राजद ने सवाल पूछा है कि लाखों लोगों की मौत का जिम्मेवार कौन होगा? जानें पूरा मामला.

कोविशील्ड वैक्सीन साइड इफेक्ट्स
कोविशील्ड वैक्सीन साइड इफेक्ट्स

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 6:06 PM IST

पटनाःकोविशील्ड वैक्सीन साइड इफेक्ट के मामले पर राजद ने सवाल उठाया है. राजद ने केंद्र सरकार से पूछा है कि लाखों लोगों की मौत का जिम्मेवार कौन होंगे. राजद के सोशल मीडिया X पर इसको लेकर ट्वीट किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाया गया है. इसके साथ ही बीजेपी पर चंदा लेकर करोड़ों लोगों को गलत वैक्सीन देने का आरोप लगाया है.

RJD ने केन्द्र पर साधा निशाना : राजद ने लिखा है "कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कारण हार्ट अटैक से हुई लाखों मौतों एवं भविष्य में भी अगर हार्ट- अटैक से आपकी, हमारी अथवा किसी की भी मौत होती है तो इसके जिम्मेदार कौन होंगे, प्रधानमंत्री जी? बीजेपी ने Electoral Bond के ज़रिए चंदा लेने के चक्कर में करोड़ों देशवासियों को क्या गलत वैक्सीन दिलवा दी?" इस दौरान राजद की ओर से अखबार की कटिंग को भी शेयर किया गया है जिसमें इस खबर का जिक्र है.

RJD का सवाल

क्या है मामलाःदरअसल, ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने कोर्ट में केस दर्ज किया है कि एस्ट्राजेनेका वैस्सीन लगाने के बाद ब्रेन हैमरेज का शिकार होना पड़ा. कई अन्य परिवारों में भी इसका साइड इफैक्ट देखने को मिल रहा है. शिकायतकर्ता ने कंपनी से हर्जाना देने की मांग की है. इस मामले में यूके हाईकोर्ट में वैक्सीन की कंपनी को कोर्ट में तलब किया गया था.

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया था वैक्सीनः कोर्ट में कंपनी ने इस बात को कबूल किया है कि इससे साइड इफैक्ट हो सकता है. भारत में भी करोड़ों लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दिया गया था. महामारी के 4 साल बाद एस्ट्राजेनेका कंपनी ने माना है कि कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव हो सकते हैं. एस्ट्राजेनेका ने भारत में कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया नामक वैक्सीन बनायी थी. इसका उत्पान भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने किया था.

लोग सरकार पर उठा रहे सवालः इस तरह की खबर आने के बाद भारत के साथ-साथ कई देशों में कंपनी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्षी राजनीतिक दल भाजपा पर सीरम कंपनी से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरीय चंदा लेने और गलत वैक्सीन बनवाने का आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राजद ने भी केंद्र सरकार के साथ साथ बीजेपी पर सवाल उठाया है. राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःवैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकारा, कोरोना वैक्सीन से दुर्लभ मामलों में जम सकता है खून का थक्का - covid vaccines blood clot

Last Updated : Apr 30, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details