जोधपुर: यहां मेहरानगढ़ किले में चल रहे पांच दिवसीय रिफ में शनिवार रात को संगीत की आखिरी महफिल सजेगी. रविवार सुबह जसवंत थड़ा पर इसका समापन होगा. शनिवार शाम को लोक गायक सुमित्रा गोस्वामी, रात को सोना महापात्रा सहित कई विदेशी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. रविवार सुबह पद्मश्री कालूराम बामणिया के कबीर भजन के साथ समापन होगा.
रिफ में शुक्रवार रात को सिंधी सारंगी के दो दिग्गज कलाकारों ने खड़ताल के साथ जबरदस्त जुगलबंदी पेश कर संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. RIFF 2024 में पहली बार हुई 40 मिनट की जुगलबंदी में आसीन खान और दिलशाद ने सारंगी के तार छेड़े तो हवाओं में संगीत की स्वर लहरियां तैरने लगी. उनके साथ राजन द्वारका ने तबले, खड़ताल पर जाकिर खान और ढोलक पर सादिक खान ने अपनी पकड़ का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी तरह से देर रात को वारसी ब्रदर्स ने एक बाद एक कव्वालियां संगीत प्रेमियों को सुनाई.