रीवा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बीते दिनो शहर के जानें माने कार बजार के संचालक पर हुए कातिलाने हमले के आरोपी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. बीते दिनों रात में केके कार बाजार के संचालक कादिर हुसैन अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकला था, तभी पल्सर बाइक से आए दो बदमाशों ने उसकी कार का पीछा कर उस पिस्टल से उसे गोली मार दी थी. गनीमत थी पिस्टल से निकली गोली सीधा उसके हाथ के हथेली में जा लगी और वह घायल हो गया. मामले पर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं. घटना का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि घायल की पत्नि और उसका आशिक है.
कार चालक पर हुई थी पिस्टल से फायरिंग
घटना 23 जुलाई की रात तकरीबन 9 बजे की है. रीवा शहर के जाने माने केके कार बजार के संचालक कादिर हुसैन अपनी दुकान बंद करके अपनी टोयोटा कार में सवार होकर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घोघर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दरमियान जब वह खुटेही मस्जिद के समीप पहुंचे तो पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और कार को ओवर टेक करते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल निकाली और कनपटी में तानकर फायरिंग कर दी. लेकिन पिस्टल से निकली गोली सीधा कादिर हुसैन के हाथ के हथेली में जा लगी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के गिरफ्त में आया मास्टर माइंड
बीच बाजार पर गोली चलने जी घटना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और वारदात की तफ्दीश में जुट गई. पुलिस ने सारे सुराग जुटाए और पूछताछ शुरु की. इसी दौरान कादिर हुसैन पर जानलेवा हमला करवाने वाले सख्स की जानकारी मिल गई. पुलिस ने घायल कादिर हुसैन की पत्नि, गोली मारने वाले सख्स और बाइक में सवार एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू तो घायल पर जानलेवा हमला करने का खुलासा हो गया.
पत्नि ने रची थी पति की हत्या की साजिश
एसपी विवेक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जाकिर हुसैन पर कातिलाना हमला करवाने वाला मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी सकीना बेगम ही थी. पति कादिर हुसैन और उसकी पत्नी के बीच अनबन थी इसके आलावा कादिर अपनी रिश्ते की भतीजी संग निकाह करने की फिराक में था. इसी बात से कादिर की पत्नी काफी खफा थी. उसने अपने पति को जान से मारने की योजना बनाई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी अपने आशिक को पति का कत्ल करने के इस शर्त पर सुपारी दी की तुम मेरे पति को मार दो इसके बदले मैं तुमसे निकाह कर लूंगी.
Also Read: |