रीवा: जिले से मन को विचलित कर देने वाला एक मामला सामने आया है. सीधी जिले की निवासी नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता ने रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. उसने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. दुष्कर्म के आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है और वह जेल में बंद है. कोर्ट के निर्देशानुसार मां और बच्ची का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया.
नाबालिग के साथ हुआ था दुष्कर्म
मामला सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक बच्ची जिसकी मां का निधन 14 साल पहले हो गया था, वह अपने पिता और भाई के साथ रहती थी. पीड़िता के अनुसार, कई माह पहले सीधी शहर के बाईपास के पास का रहने वाला पुष्पेन्द्र कुशवाह ने नाबालिक बच्ची को जबरन अपने घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था. हैवानियत के बाद नाबालिग प्रेगनेंट हो गई. बच्ची को जब अपने गर्भवती होने का पता चला तो उसने पुष्पेन्द्र कुशवाह को इसके बारे में बताया. आरोपी ने गर्भपात कराने के लिए किशोरी को रीवा के नर्सिंग होम हो लेकर गया. जहां गर्भपात के दौरान नाबालिग की हालत खराब हो गई. घर वालों को मामले की जानकारी लग गई और किशोरी का गर्भपात नहीं हो पाया था.
किशोरी ने बच्चा अपनाने से किया इंकार
नाबालिग किशोरी ने अब एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि किशोरी ने नवजात को अपनाने से इनकार कर दिया है. नवजात की हालत क्रिटिकल है और वह आईसीयू वार्ड में है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. उसका कहना है कि, 'पुष्पेन्द्र कुशवाह ने उसके खिलाफ कुकर्म किया है और उसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए.' आरोपी पर पॉक्सो के तहत मुकदमा चल रहा है, और वह फिलहाल जेल में बंद है.