रीवा।रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी की मौत ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जवा निवासी एक किशोरी 10 महीने पूर्व मैहर जिले के ताला गांव में अपने मामा के घर शादी समारोह में शमिल होने गई थी. किशोरी के ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूट ली. कुछ माह बाद जब उसे खुद के गर्भवती होने की जनकारी लगी तो उसने अपने ममेरे भाई से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन युवक और उसके परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया.
मैहर पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
गर्भवती हुई नाबालिग न्याय की गुहार लेकर मैहर पुलिस का चौखट पर गई लेकिन उसकी फरियाद सुनने की बजाय पुलिस चक्कर लगवाती रही. जिसके बाद नाबालिग ने सुसाइड करने की कोशिश की. नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले के अनुसार नाबालिग शादी समारोह में शमिल होने के लिए परिजनों के साथ मामा के घर मैहर जिले में स्थित ताला गांव गई थी. यहीं पर ममेरे भाई ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. इससे नाबालिग गर्भवती हो गई. नाबालिग ने ममेरे भाई से संपर्क किया तो वह बात को टालते हुए आनाकानी करने लगा.
आरोपी के परिजनों ने नाबालिग को भगाया
नाबालिग कुछ दिनों पूर्व अपने ममेरे भाई घर के मैहर पहुंची. उसने खुद के गर्भवती होने और शादी की बात की तो युवक और उसके परीजनो ने उसे वहां से भगा दिया. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद वह वह मैहर जिले के ताला थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. निराश होकर नाबालिग ने सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने नाबालिग को नाबालिग को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में भर्ती किया. यहां पर वह 3 दिन से जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन रविवार को नाबालिग ने दम तोड़ दिया.