मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में भाजपा ने मारी बाजी, जनार्दन मिश्रा लगातार तीसरी बार बने सांसद, डिप्टी सीएम ने दी बधाई - Rewa Lok Sabha Election Result 2024 - REWA LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

रीवा लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 1 लाख 93 हजार वोटों से पटखनी दी है. इस जीत के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जनार्दन मिश्रा को जीत की बधाई दी.

REWA LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 8:02 PM IST

रीवा। लोकसभा चुनाव के परिणाम में एक बार फिर चौंका देने वाले परिणाम निकल कर आए जिसमें बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने जीत का ताज अपने सिर पर रख लिया. 2014 और 2019 के बाद 2024 में एक बार फिर से चुनावी परिणाम उनके पक्ष में आए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 1 लाख 93 हजार 374 वोटों से मात दी है.

रीवा में भाजपा ने मारी बाजी, जनार्दन मिश्रा लगातार तीसरी बार बने सांसद, (Etv Bharat)

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी जीत की बधाई

जीत के बाद जनार्दन मिश्रा, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला और सैकड़ों बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पहुंचे. यहां पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जीत का प्रमाण पत्र जनार्दन मिश्रा को सौंपा. जिसके बाद कार्यकार्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए और जीत का जश्न मनाते हुए जमकर झूमे. MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ''सुचिता की राजनीति के प्रतीक सांसद जनार्दन मिश्रा जो रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी थे रिकॉर्ड मतों से उन्होंने तीसरी बात अपनी जीत दर्ज कराई है. जिन्हें मैं बधाई देता हूं. जनार्दन मिश्रा ऐसे सुभांकर सांसद हैं कि जब ये चुनाव जीतते हैं तो केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है.''

जीत के बाद डांस करते हुए बीजेपी प्रत्याशी (Etv Bharat)

रीवा को बनाना है हिन्दुस्तान का सबसे विकसित इलाका

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ''रीवा और विंध्य क्षेत्र को मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान के सबसे विकसित इलाके के रूप में विकसित करना हमारा लक्ष्य है. जनार्दन मिश्रा ने सांसद रहते जो काम किए हैं उसमें इस मिशन को पूरा करने में हमें बड़ी मदद मिली है. मुझे बड़ी खुशी है कि जनता ने इस बात को समझा और तीसरी बार तकरीबन 2 लाख वोटों से जीताकर साबित कर दिया कि उनके क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है. जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को जाता है. "जस की तस रख दिन्ही चदरिया" की शैली पर उन्होंने 10 वर्ष सांसद के रूप में गुजारे हैं. जनता ने उनके काम को देखा जिसके चलते प्रचंड वोटों से इनकी जीत हुई.''

ये भी पढ़ें:

एक राज्य 5 पांच रिकॉर्ड, सब अपने आप में लाजवाब, जानें क्या है ये

दिग्विजय और नकुलनाथ हारे, लाखों के वोट के साथ शिवराज-सिंधिया जीत, MP की VVIP सीट पर बड़ा उलटफेर

2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम

पिछले दो लोकसभा चुनावों की अगर बात करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुंदर लाल तिवारी आमने-सामने थे. जनार्दन मिश्रा को 383320 मत प्राप्त हुए थे, जबकि सुंदर लाल तिवारी को 214594 मत प्राप्त हुए थे. 168726 मतों से जनार्दन मिश्रा ने जीत हासिल की. इसी तरह 2019 के चुनाव में जर्नादन मिश्रा बीजेपी प्रत्याशी बने. तब उनका सामना सुंदर लाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी से हुआ. चुनाव हुए और जनार्दन मिश्रा ने 583745 मत हासिल किए. जबकि सिद्धार्थ तिवारी ने 270938 वोट प्राप्त किए. जनार्दन मिश्रा ने 312807 वोटों से दूसरी बार परचम लहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details