इंदौर: द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई, तो वहीं दूसरे छात्र की आंख के पास चोट आई है. जिसको प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई है, जबकि मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक छात्र के परिजन शव को सड़क पर रखकर चक्का जामकर नाराजगी जाहिर की है. पुलिस से मामले में जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
चाइनीज मांझे से कटकर छात्र की मौत
दरअसल, इंदौर में बुधवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हिमांश सोलंकी नाम के छात्र की मौत हो गई. वहीं छात्र विनोद को आंखे के पास चोट आई है, उसकी आंख बाल-बाल बची है. मृतक हिमांशु मनावर का रहने वाला था, लेकिन द्वारकापुरी क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
गैस सिलेंडर लेने जा रहा था छात्र
हिमांशु अपने दोस्त विनोद के साथ बाइक से एलपीजी गैस का सिलेंडर लेने जा रहा था. इस दौरान जब वह फूटी कोठी चौराहे पर मौजूद ब्रिज पर पहुंचा, तभी अचानक से चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसका गला कट गया और पीछे बैठा विनोद चोटिल हो गया. वहीं विनोद तुरंत हिमांशु को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गया, लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंचा. तब तक काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी.
मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम
छात्र की मौत की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वह सुबह इंदौर पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए थाने के सामने ही शव रखकर जमकर चक्काजाम किया. इस दौरान परिजनों ने कई तरह के आरोप लगाए और चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
- बुरहानपुर में चाइनीज मांझा से कटा युवक का गला, खून से हुआ लहूलुहान, लगे कई टांके
- बैतूल में चाइनीज मांझे से कटी डॉक्टर की नाक, बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने उठा लिया डंडा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि "पूरे ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जिस तरह से यह घटना सामने आई है वह काफी दुखद है, लेकिन किसकी लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है. उसकी जांच पड़ताल कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.