ETV Bharat / state

मुकुंदपुर जू की दहाड़ होगी और खतरनाक, व्हाइट टाइगर की एंट्री से बढ़ा कुनबा - WHITE TIGER IN MUKUNDPUR ZOO

मैहर जिले के मुकुंदपुर जू में एक व्हाइट टाइगर को लाया गया है. जू में पहले 3 सफेद टाइगर थे,अब इनकी संख्या 4 हो गई.

WHITE TIGER IN MUKUNDPUR ZOO
मुकुंदपुर जू में व्हाइट टाइगर की एंट्री (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 4:39 PM IST

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में मौजूद मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू में एक नए मेहमान की एंट्री हो गई है. मुकुंदपुर जू में एक 5 माह के व्हाइट टाइगर को ग्वालियर से यहां लाया गया है. ग्वालियर जू और मुकुंदपुर जू के बीच एक्सचेंज पॉलिसी की गई है. जहां ग्वालियर से 5 माह के सफेद टाइगर को मुकुंदपुर भेजा गया है. वहीं मुकुंदपुर से दो मादा सांभर को ग्वालियर चिड़ियाघर भेजा गया है. विंध्य क्षेत्र वासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी.

5 माह का सफेद टाइगर आया मुकुंदपुर जू

मैहर जिले में स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जू जिसे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू भी कहते हैं, यहां अब एक और नन्हें व्हाइट टाइगर का आगमन हो चुका है. दरअसल, यह व्हाइट टाइगर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर से यह आया है. जिसकी उम्र करीब 5 माह है. मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू में अभी तक तीन सफेद टाइगर हैं, जिनका नाम रघु, टीपू और सोनम है. अब इनके बीच एक और नन्हा व्हाइट टाइगर भी आ गया है. वर्तमान में मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी चिड़ियाघर में 4 व्हाइट टाइगर, 5 बंगाल टाइगर, 2 शेर, लेपर्ड के अलावा भी वन्य प्राणी मौजूद हैं.

WHITE TIGER IN QUARANTINE MAIHAR
मुकुंदपुर आया व्हाइट टाइगर (ETV Bharat)

ग्वालियर प्राणी उद्यान को भेजे गए 2 मादा सांभर

इस बारे में क्यूरेटर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि "हमारे यहां एक्सचेंज की एक प्रक्रिया होती है. जिससे कि एक चिड़ियाघर से दूसरे चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों को भेजा जाता है. इस प्रक्रिया के तहत मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से दो मादा सांभर को 12 जनवरी को ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में भेजा गया है. इसके बदले में उन्होंने हमें एक 5 माह का व्हाइट टाइगर का बच्चा दिया है.

MUKUNDPUR WHITE TIGER SAFARI ZOO
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू (ETV Bharat)

क्वॉरेंटाइन में रखा गया नन्हा व्हाइट टाइगर

अभी इस नन्हें व्हाइट टाइगर को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जिसके बाद हम इसे डिस्प्ले में डालेंगे, यह अभी बच्चा है. ऐसे में यह अटखेलियां भी करेगा, जो कि लोगों के लिए बेहद ही आकर्षण का केंद्र होगा. मुकुंदपुर चिड़ियाघर व्हाइट टाइगर के नाम से ही जाना जाता है, इसलिए खास तौर पर लोग व्हाइट टाइगर देखने आते हैं. इसके साथ ही अन्य वन्य प्राणी को देखते हैं. आपको बता दे कि गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर ग्वालियर में नर सांभर तो थे, लेकिन मादा सांभर नहीं थी. जिसके चलते यहां से एक्सचेंज प्रक्रिया के तहत दो मादा सांभर भेजे गए हैं."

मुकुंदपुर जू में 170 वन्यप्राणी

क्यूरेटर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि "जिससे प्रजनन प्रक्रिया के तहत सांभर की संख्या बढ़ेगी. वहीं अपने पास वर्तमान समय में मुकुंदपुर चिड़ियाघर में करीब 170 वन्य प्राणी हैं. जिसमें अपने पास व्हाइट टाइगर, बंगाल टाइगर, लायन, लेपर्ड, ऊदबिलाव, भालू, चीतल, सांभर, बारहसिंगा, डियर, ब्लैक बक, ब्लैक बक एल्बिनो जो पूरी सफेद होती है. विदेशी प्रजाति के पक्षी, तितली घर सहित अन्य वन्य प्राणी यहां पर हैं. जो कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है."

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में मौजूद मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू में एक नए मेहमान की एंट्री हो गई है. मुकुंदपुर जू में एक 5 माह के व्हाइट टाइगर को ग्वालियर से यहां लाया गया है. ग्वालियर जू और मुकुंदपुर जू के बीच एक्सचेंज पॉलिसी की गई है. जहां ग्वालियर से 5 माह के सफेद टाइगर को मुकुंदपुर भेजा गया है. वहीं मुकुंदपुर से दो मादा सांभर को ग्वालियर चिड़ियाघर भेजा गया है. विंध्य क्षेत्र वासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी.

5 माह का सफेद टाइगर आया मुकुंदपुर जू

मैहर जिले में स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जू जिसे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू भी कहते हैं, यहां अब एक और नन्हें व्हाइट टाइगर का आगमन हो चुका है. दरअसल, यह व्हाइट टाइगर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर से यह आया है. जिसकी उम्र करीब 5 माह है. मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू में अभी तक तीन सफेद टाइगर हैं, जिनका नाम रघु, टीपू और सोनम है. अब इनके बीच एक और नन्हा व्हाइट टाइगर भी आ गया है. वर्तमान में मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी चिड़ियाघर में 4 व्हाइट टाइगर, 5 बंगाल टाइगर, 2 शेर, लेपर्ड के अलावा भी वन्य प्राणी मौजूद हैं.

WHITE TIGER IN QUARANTINE MAIHAR
मुकुंदपुर आया व्हाइट टाइगर (ETV Bharat)

ग्वालियर प्राणी उद्यान को भेजे गए 2 मादा सांभर

इस बारे में क्यूरेटर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि "हमारे यहां एक्सचेंज की एक प्रक्रिया होती है. जिससे कि एक चिड़ियाघर से दूसरे चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों को भेजा जाता है. इस प्रक्रिया के तहत मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से दो मादा सांभर को 12 जनवरी को ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में भेजा गया है. इसके बदले में उन्होंने हमें एक 5 माह का व्हाइट टाइगर का बच्चा दिया है.

MUKUNDPUR WHITE TIGER SAFARI ZOO
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू (ETV Bharat)

क्वॉरेंटाइन में रखा गया नन्हा व्हाइट टाइगर

अभी इस नन्हें व्हाइट टाइगर को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जिसके बाद हम इसे डिस्प्ले में डालेंगे, यह अभी बच्चा है. ऐसे में यह अटखेलियां भी करेगा, जो कि लोगों के लिए बेहद ही आकर्षण का केंद्र होगा. मुकुंदपुर चिड़ियाघर व्हाइट टाइगर के नाम से ही जाना जाता है, इसलिए खास तौर पर लोग व्हाइट टाइगर देखने आते हैं. इसके साथ ही अन्य वन्य प्राणी को देखते हैं. आपको बता दे कि गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर ग्वालियर में नर सांभर तो थे, लेकिन मादा सांभर नहीं थी. जिसके चलते यहां से एक्सचेंज प्रक्रिया के तहत दो मादा सांभर भेजे गए हैं."

मुकुंदपुर जू में 170 वन्यप्राणी

क्यूरेटर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि "जिससे प्रजनन प्रक्रिया के तहत सांभर की संख्या बढ़ेगी. वहीं अपने पास वर्तमान समय में मुकुंदपुर चिड़ियाघर में करीब 170 वन्य प्राणी हैं. जिसमें अपने पास व्हाइट टाइगर, बंगाल टाइगर, लायन, लेपर्ड, ऊदबिलाव, भालू, चीतल, सांभर, बारहसिंगा, डियर, ब्लैक बक, ब्लैक बक एल्बिनो जो पूरी सफेद होती है. विदेशी प्रजाति के पक्षी, तितली घर सहित अन्य वन्य प्राणी यहां पर हैं. जो कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.