रीवा।लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. वहीं चुनावी आगाज होते ही भारतीय जानता पार्टी और कांग्रेस अब आमने-सामने है. बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में दिखाई दे रही है, तो वहीं कांग्रेस इस मामले थोड़ा कमजोर होती दिखाई दे रही है. अगर रीवा में होने वाले लोकसभा चुनाव के बात के जाए तो यहां पर डिप्टी सीएम से लेकर तमाम भाजपा के बड़े चेहरे प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा की जीत के लिए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान पर खड़े हुए है.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर
दरअसल, बुधवार को शहर के सिरमौर चौराहे पर स्थित एक शॉपिंग मॉल में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के तीसरे केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन का भी अयोजन किया गया. अयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला समेत रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा सहित बीजेपी विधायक और लोकसभा के सह प्रभारी सतीश उपध्याय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. रीवा में अयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष गीता माझी सहित 400 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
डिप्टी सीएम बोले कांग्रेस मुक्त हो रहा भारत
वहीं मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा की 'रीवा लोकसभा कार्यालय का भव्य उदघाटन हुआ है. राष्ट्रीय नेता और मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है. बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है. बड़े उत्साह के साथ लोग मोदी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे है. निष्कलंक रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को पीएम मोदी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की कांग्रेस तो वैसे भी समाप्ति की ओर इस बार तो वह और कम हो जायेगी.