छतरपुर: छतरपुर शहर में आजकल एक खूंखार कुत्ते का आतंक है. बताया जाता है कि ये कुत्ता पागल है. बीते दो दिन में इस कुत्ते ने 129 लोगों को काटा है. कुत्ते का शिकार सभी हुए. चाहे बच्चे हों, बूढ़े हों या जवान या फिर महिला. शहर में ये आलम है शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. व्यापारी अपनी दुकानों पर डंडे लेकर बैठ रहे हैं. दुकानदार अपनी दुकान बंद करके जब घर जाते है तो डंडे हाथ मे रहते हैं. वहीं, बच्चों को घरों से बाहर निकले पर लोग पाबंदी है.
नगरपालिका ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
छतरपुर शहर में कुत्ते के आतंक से पुलिस भी भयभीत है. गश्ती के दौरान पुलिस सतर्क है. हाथों में भी डंडे हैं. वहीं, नगरपालिका की टीमें पागल कुत्ते की तलाश में दिन-रात एक किए हुए हैं, लेकिन कुत्ते का कोई पता नहीं चल रहा है. जो लोग सुबह-शाम टहलने जाते थे, उन्होंने पागल कुत्ते के डर से घर से निकलना बंद कर दिया है. बताया जाता है कि ये कुत्ता सफेद रंग का है. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सहित 129 लोगों को ये कुत्ता शिकार बना चुका है.
कुत्ता पकड़ने के लिए नगर पालिका ने बनाई 3 टीमें
पागल खूंखार कुत्ते को पकड़ने के लिए नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा द्वारा 3 टीमें बनाई गई हैं. जो शहर के चारों तरफ कुत्ते की तलाश में जुटी हैं. नगरपालिका की टीमों ने कई कुत्तों को पकड़ा लेकिन वह खूंखार कुत्ता अभी भी गिरफ्त से बाहर है. नगरपालिका ने हेल्पलाइन नंबर 8962194019, 9827673280 जारी किया है.
दुकानदार बोले- लट्ठ लेकर दुकान खोलते हैं
शहर के मोबाइल व्यापारी नितिन जैन ने बताया "बहुत दहशत है. हम तो दुकान पर लट्ठ लेकर बैठ रहे हैं. बच्चों को घरों के अंदर ताले में बंद करके दुकान पर आते है. कुछ नेताओं को भी कुत्ते ने काटा है. पूरा शहर दहशत में है." वहीं व्यापारी अमिताभ जैन ने बताया "माहौल खराब है. लोग डरे हुए हैं. घर से निकलने में भी डर लगता है. बच्चों को तो घरों के अंदर रखे हैं. पिछली साल भी इसी समय एक कुत्ता पागल हुआ था. 200 लोगों को काटा था."
- छतरपुर में एक कुत्ता 25 लोगों पर पड़ा भारी, नगरपालिका कर्मचारी दौड़ रहे उसके आगे-पीछे
- 11 महीनों में 70 हजार डॉग बाइट, यहां अपराधियों से नहीं, कुत्तों से डरते हैं लोग
सिविल सर्जन ने की 129 लोगों को काटने की पुष्टि
कुत्ते का शिकार हुए बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे का कहना है "वह पार्टी की बैठक से वापस आ रहे थे. इसी दौरान कुत्ते ने काट लिया." जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने बताया "पिछले दो दिन में एंटी रैबीज का टीका 129 लोगों को लगाया गया. हॉस्पिटल में पर्याप्त इंजेक्शन हैं."