सिंगरौली: पुलिस ने अवैध रूप से जिले में आ रही 25 लाख रुपए की अंग्रेजी व विदेशी शराब को पकड़ा है. बताया जा रहा है फर्जी टीपी (ट्रांजिट पास) के आधार पर सिंगरौली में भारी मात्रा में शराब खपाने की तैयारी थी. फिलहाल मुखबिर की सूचना पर चितरंगी थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सीधी की तरफ से आ रही मिनी ट्रक को पकड़ा है. जिसमें लगभग 25 लाख रुपए कीमती 4621 लीटर अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी अनुसार बीते दिन शुक्रवार को चितरंगी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नेशनल हाईवे 39 में सीधी तरफ से एक मिनी ट्रक अवैध शराब लेकर आ रही है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई है. पुलिस की टीम ने यातायात चौकी झोखो पहुंचकर वाहन को पकड़ लिया. वहीं, रीवा के बिछिया थाना निवासी चालक अंकित उर्फ सोनू मल्लाह और टीपी में उल्लेखित मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.
- मध्य प्रदेश के इस गांव में नहीं मिलेगी एक बूंद भी शराब, जानिए ऐसा क्यों हुआ
- हाईवे किनारे बोरी भरकर बिक रही शराब, सब्जी मंडी की तरह लगाई दुकान
453 पेटी शराब जब्त
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि "वाहन चालक अंकित मल्लाह से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता 30 जनवरी 2025 की रात 9 बजे तक पाई गई. शराब चेक करने पर टी.पी. से 36 पेटी भिन्न शराब पाई गई. इसके साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन में उपलब्ध शराब पूर्ण रूप से भिन्न पाई गई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए वाहन में लोड कुल 453 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं, वाहन चालक अंकित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया."