हैदराबाद: आयकर विभाग डिपार्टमेंट ने पुष्पा 2 के प्रोडक्शन बैनर मैथ्री मूवी मेकर्स और गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर और ऑफिस समेत 8 ठिकानों पर छापेमारी की है. आईटी अधिकारियों ने गेम चेंजर के निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम (टीएफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू और पुष्पा फ्रेंचाइजी मैथ्री मूवी मेकर्स के पीछे के प्रोडक्शन बैनर के ऑफिस और घर पर मंगलवार सुबह रेड मारी.
क्यों हुई ये छापेमारी
आईटी अधिकारी दोनों फिल्मों में शामिल पैसों और आईटी रिटर्न में ज्यादा अंतर को देखते हुए प्रारंभिक जानकारी के आधार पर तलाशी ले रहे हैं. इसी के तहत आईटी ने दिल राजू और मैथ्री मूवी मेकर्स के प्रमुख नवीन यरनेनी और यलमनचिली रविशंकर से जुड़े 8 से ज्यादा स्थानों की तलाशी लेने के लिए 55 से ज्यादा टीमें बनाईं हैं.
दिल राजू के रिश्तेदारों के घर की भी तलाशी
आयकर अधिकारियों ने दिल राजू, नवीन यरनेनी और रविशंकर और उनके रिश्तेदारों से संबंधित जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स स्थित आवासों की तलाशी ली. इस तलाशी में दिल राजू के भाई शिरीष, बेटी हंसिता रेड्डी और अन्य रिश्तेदार भी जांच के दायरे में आ गए हैं. बता दें दिलराजू सिर्फ कमर्शियल ही नहीं, रियल एस्टेट में भी शामिल हैं और अधिकारी जांच में हर लेन-देन की छानबीन कर रहे हैं.
'पुष्पा 2' की कमाई और इनकम टैक्स रिटर्न
नवीन येरनेनी और यालामंचिली रविशंकर की अगुआई वाली माइथ्री मूवी मेकर्स की बात करें तो इस प्रोडक्शन बैनर ने हाल ही में अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' के साथ 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है. 400 से 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. अधिकारियों द्वारा कमाए गए प्रोफिट और इनकम टैक्स के भुगतान में काफी अंतर पाया गया जिसकी तलाशी ली जा रही है. हालांकि इस तलाशी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.