ETV Bharat / entertainment

शाहिद कपूर की 'देवा' के लिए एक नहीं शूट हुए कई क्लाइमैक्स, जानें कब रिलीज होगी फिल्म - DEVA CLIMAX

शाहिद कपूर की फिल्म देवा के लिए एक नहीं बल्कि कई क्लाईमैक्स शूट हुए हैं. फिल्म कब रिलीज होगी यहां जानें,

Shahid Kapoor
देवा (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 1:09 PM IST

हैदराबाद: देवा, जिसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े हैं, उसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पोस्टर्स हों, धांसू टीज़र हो या हिट गाना 'भसड़ मचा' – हर चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है. अब ट्रेलर भी आ गया है, और लोग इसके जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प स्टोरीलाइन की खूब तारीफ कर रहे हैं. सबको खासकर फिल्म के क्लाइमैक्स का बेसब्री से इंतज़ार है. बता दें, शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी फिल्म देवा से करने जा रहे हैं.

देवा के लिए शूट हुए कई क्लाइमैक्स

दिलचस्पी और बढ़ाते हुए, एक इनसाइडर ने खुलासा किया है कि फिल्म के लिए कई क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. इतना ही नहीं, कास्ट और क्रू को भी नहीं पता कि फाइनल कट में कौन सा क्लाइमैक्स रखा गया है. सोर्स के मुताबिक, 'मेकर्स ने क्लाइमैक्स को पूरी तरह सीक्रेट रखा है, जिससे हर कोई कन्फ्यूज है, ये राज सिर्फ ऑडियंस के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी सस्पेंस का लेयर जोड़ता है'.

ट्रेलर से छाए शाहिद कपूर

ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें शाहिद कपूर का दमदार मास रोल, तगड़े एक्शन सीन और पूजा हेगड़े के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री दिख रही है, मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और जी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है.

ये भी पढे़ं :

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का धमाकेदार ट्रैक 'भसड़ मचा' कल होगा रिलीज - BHASAD MACHA

देवा ट्रेलर रिलीज: 'पुलिस या माफिया', दुश्मनों को ठिकाने लगा रहे शाहिद कपूर, 'कबीर सिंह' से भी खतरनाक है रोल -

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गुस्सा हुए करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर, बोले- हम बहुत शॉक्ड हैं - SHAHID KAPOOR

हैदराबाद: देवा, जिसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े हैं, उसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पोस्टर्स हों, धांसू टीज़र हो या हिट गाना 'भसड़ मचा' – हर चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है. अब ट्रेलर भी आ गया है, और लोग इसके जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प स्टोरीलाइन की खूब तारीफ कर रहे हैं. सबको खासकर फिल्म के क्लाइमैक्स का बेसब्री से इंतज़ार है. बता दें, शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी फिल्म देवा से करने जा रहे हैं.

देवा के लिए शूट हुए कई क्लाइमैक्स

दिलचस्पी और बढ़ाते हुए, एक इनसाइडर ने खुलासा किया है कि फिल्म के लिए कई क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. इतना ही नहीं, कास्ट और क्रू को भी नहीं पता कि फाइनल कट में कौन सा क्लाइमैक्स रखा गया है. सोर्स के मुताबिक, 'मेकर्स ने क्लाइमैक्स को पूरी तरह सीक्रेट रखा है, जिससे हर कोई कन्फ्यूज है, ये राज सिर्फ ऑडियंस के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी सस्पेंस का लेयर जोड़ता है'.

ट्रेलर से छाए शाहिद कपूर

ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें शाहिद कपूर का दमदार मास रोल, तगड़े एक्शन सीन और पूजा हेगड़े के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री दिख रही है, मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और जी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है.

ये भी पढे़ं :

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का धमाकेदार ट्रैक 'भसड़ मचा' कल होगा रिलीज - BHASAD MACHA

देवा ट्रेलर रिलीज: 'पुलिस या माफिया', दुश्मनों को ठिकाने लगा रहे शाहिद कपूर, 'कबीर सिंह' से भी खतरनाक है रोल -

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गुस्सा हुए करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर, बोले- हम बहुत शॉक्ड हैं - SHAHID KAPOOR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.