हैदराबाद: वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आईकू ने एक मिड-प्रीमियम रेंज फोन सीरीज पिछले साल नवंबर के महीने में अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च किया था. इस सीरीज का नाम iQOO Neo 10 सीरीज है. कंपनी ने इस सीरीज के दो मॉडल्स Neo 10 और Neo 10 Pro को लॉन्च किया था. दुनियाभर के फोन यूज़र्स आईकू के इन दोनों फोन्स के ग्लोबल लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कंपनी इस सीरीज के एक नए मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है.
iQOO Neo 10R: इंडिया लॉन्च टाइमलाइन
इस फोन का नाम iQOO Neo 10R होगा, जिसके मेमोरी ऑप्शन्स हाल ही में लीक हुए हैं. इस फोन के बारे में आई एक लेटेस्ट लीक से इस फोन की भारत में संभावित लॉन्च, टाइमलाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है.
यह आईकू के नियो लाइनअप में आर-सीरीज का पहला मॉडल होगा. इसे मॉडल नंबर I2221 के साथ स्पॉट किया गया है. टिप्स्टर पारस गुगलानी ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि आईकू अपने इस फोन को भारत में फरवरी 2025 में लॉन्च कर सकता है. हालांकि, अभी तक इस फोन की पक्की डेट का नाही पता चला है और नाही किसी टिप्स्टर ने जानकारी दी है.
iQOO Neo 10R: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर के मुताबिक इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. अगर ऐसा होता है कि इस फोन का स्क्रीन साइज iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro के बराबर ही होगा. इसमें प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद की जा रही है, जबकि iQOO Neo 10 के चीनी वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया था.
Xclusive: IQOO NEO 10R 5G (India)
— Paras Guglani (@passionategeekz) January 20, 2025
I2221
6.78" amoled 144hz
8s gen 3
8gb+256gb, 12gb+256gb
50mp sony lyt-600, 8mp wide, 16mp front
6400 mah ="" 80w
blue white slice, lunar titanium
under 30k
feb 2025#IQOO #IQOONeo10R #IQQNEO10R5G
इस फोन को कंपनी 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस फोन की एक पुरानी लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन में 6400mAh की एक बड़ी बैटरी होने की बातें कही जा रही है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. आपको बता दें कि iQOO Neo 10 के दोनों मॉडल्स में कंपनी ने 6100mAh की बैटरी दी थी.
iQOO Neo 10R: संभावित कीमत
टिप्सटर की लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन को लूनर टाइटेनियम और ब्लू व्हाइट स्लाइस कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. इस फोन के भारत में कीमत की बात करें तो टिप्स्टर का दावा है कि iQOO Neo 10R का बेस मॉडल 30,000 रुपये के अंदर में लॉन्च हो सकता है. इस कीमत में आइकू के इस फोन की टक्कर पोको के लेटेस्ट फोन Poco X7 Pro और Motorola Edge 50 Pro के साथ Nothing Phone 2a के साथ भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: