रीवा: मनगवां थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते सड़क निर्माण के दौरान प्रदर्शन कर रही दो महिलाओं पर हाईवा वाहन से मुरुम उड़ेलकर जिंदा गाड़ने का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश समेत देश भर में हड़कंप मच गया. मीडिया में मामला आने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कई कांग्रेस नेताओं ने भी एक साथ ट्वीट किए. इसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और मामले को बिगड़ता देख 3 आरोपियों की नामजद रिपोर्ट के बाद एक को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो आने के बाद मचा हड़कंप
यह घटना मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी स्थित हिनौता गांव की है. शनिवार को सोशल मीडिया में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में 2 महिलाएं निजी जमीन पर सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं. इसी दौरान हाईवा ट्रक में लोड मुरूम उनके ऊपर उड़ेल दी गई. जिसमें एक महिला मुरुम के अंदर दब गई, जबकि एक महिला का आधा धड़ मुरूम में दब गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर मुरुम को हटाया और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में मुरूम से बाहर निकाला.
पट्टे के की जमीन पर सड़क बनाने का मामला
बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाली आशा पाण्डेय और ममता पाण्डेय दोनों के पति के पट्टे की जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है. परिवार के ही सदस्य जबरन रोड बनवाने के लिए हाइवा ट्रक से मुरूम डलवाने का कार्य कर रहे थे. ममता और आशा पाण्डेय ने इसका काफी विरोध किया लेकिन परिवार के ही दबंग लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और देखते ही देखते हाइवा ट्रक में लोड मुरूम को उनके ऊपर डाल दिया गया. जिसके बाद एक महिला मुरूम में दब गई और एक महिला का आधा धड़ मुरूम में दब गया. आरोप है कि उन्हें जान से मारने के लिए उनके उपर मुरूम उड़ेल दी गई.