मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनगंवा में मुरुम डालकर जिंदा गाड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस नेताओं के ट्वीट के बाद एक्शन में पुलिस - Rewa Bullies Buried Alive Womens - REWA BULLIES BURIED ALIVE WOMENS

रीवा के मनगंवा में 2 महिलाओं को जमीन में मुरुम डालकर जिंदा गाड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस नेताओं और देश भर में मामला सुर्खियों में आने के बाद रीवा पुलिस ने एक्शन लिया है. इस मामले में 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

REWA BULLIES BURIED ALIVE WOMENS
रीवा में दबंगों द्वारा महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 11:04 PM IST

रीवा: मनगवां थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते सड़क निर्माण के दौरान प्रदर्शन कर रही दो महिलाओं पर हाईवा वाहन से मुरुम उड़ेलकर जिंदा गाड़ने का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश समेत देश भर में हड़कंप मच गया. मीडिया में मामला आने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कई कांग्रेस नेताओं ने भी एक साथ ट्वीट किए. इसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और मामले को बिगड़ता देख 3 आरोपियों की नामजद रिपोर्ट के बाद एक को गिरफ्तार कर लिया.

कांग्रेस नेताओं के ट्वीट के बाद एक्शन में पुलिस (ETV Bharat)

वीडियो आने के बाद मचा हड़कंप

यह घटना मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी स्थित हिनौता गांव की है. शनिवार को सोशल मीडिया में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में 2 महिलाएं निजी जमीन पर सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थीं. इसी दौरान हाईवा ट्रक में लोड मुरूम उनके ऊपर उड़ेल दी गई. जिसमें एक महिला मुरुम के अंदर दब गई, जबकि एक महिला का आधा धड़ मुरूम में दब गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर मुरुम को हटाया और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में मुरूम से बाहर निकाला.

कमलनाथ ने मोहन सरकार पर साधा निशाना (Kamal Nath Twitter)

पट्टे के की जमीन पर सड़क बनाने का मामला

बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाली आशा पाण्डेय और ममता पाण्डेय दोनों के पति के पट्टे की जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है. परिवार के ही सदस्य जबरन रोड बनवाने के लिए हाइवा ट्रक से मुरूम डलवाने का कार्य कर रहे थे. ममता और आशा पाण्डेय ने इसका काफी विरोध किया लेकिन परिवार के ही दबंग लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और देखते ही देखते हाइवा ट्रक में लोड मुरूम को उनके ऊपर डाल दिया गया. जिसके बाद एक महिला मुरूम में दब गई और एक महिला का आधा धड़ मुरूम में दब गया. आरोप है कि उन्हें जान से मारने के लिए उनके उपर मुरूम उड़ेल दी गई.

विपक्षी दलों के ट्वीट के बाद एक्शन में पुलिस

घटना का वीडियो वायरल होते ही मामला देश भर की मिडिया में आग की तरह फैल गया. विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया एक के बाद एक कांग्रेस के नेताओ ने ट्वीट पर ट्वीट करना शुरू किया. रीवा पुलिस के सीनियर अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया और घटना में शामिल 3 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. मामले में 2 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

जीतू पटवारी ने उठाए सवाल (Jitu Patwari Twitter)

ये भी पढ़ें:

रीवा में सड़क का विरोध कर रही थी महिलाएं, दबंगों ने डंपर से मुरूम डालकर जिंदा गाड़ा

'संपत्ति विवाद का है मामला'

रीवा डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि पाण्डेय परिवार के बीच आपसी विवाद है. पूरे घटनाक्रम में न तो कोई आदिवासियों से जुड़ा मामला है और न ही कोई अन्य मामला है. यह घटना एक बड़े परिवार के बीच संपत्ति को लेकर उपजे विवाद के बीच घटित हुई है. घटना में मुरूम के नीचे दबी महिला पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मामले में 3 आरोपी बनाए गए हैं. हाइवा डंपर जब्त किया गया है एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं 2 की तलाश की जा रही है. फुटेज इकठ्ठे किए जा रहे हैं, अगर उसमें कोई और लोग शामिल होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details