नहर किनारे रोता रहा छोटा भाई, देखता रह गया 2 बहनों की खौफनाक मौत का मंजर - Rewa 2 sisters drowned in canal - REWA 2 SISTERS DROWNED IN CANAL
रीवा में धान का रोपा लगाने गई 2 नाबालिग बहनों की नहर में डूबने से मौत हो गई. रोपा लगाने के बाद दोनों बहनें नहर में हाथ धोने गई थीं, तभी उनका पैर फिसल गया.
नहर में डूबने से 2 नाबालिग बहनों की मौत (ETV Bharat)
रीवा: गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी के बांस गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 2 बहनों की नहर में डूबकर कर मौत हो गई. बताया गया कि दोनों नाबालिग बहनें अपने छोटे भाई के साथ गांव में स्थित नहर के पास धान का रोपा लगाने खेत गई थी. रोपा लगाने के बाद खाना खाने के लिए दोनों बहनें हाथ धोने नहर के पास गईं. इसी दौरान अचानक दोनों का पैर फिसला और नहर में समा गई.
भाई ने देखा खौफनाक मौत का मंजर
घटना गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. बांस गांव निवासी सरजू प्रजापति की दोनों नाबालिग बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर से कुछ ही दूरी पर नहर से लगे खेत में धान का रोपा लगाने गई थी. इस दौरान नहर में डूबने से दोनों नाबालिग बहनों की मौत हो गई. वहीं, बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद छोटे भाई ने दोनों बहनों की मौत का खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखा. इसके बाद वह रोता हुआ घर की तरफ भागा और घर वालों को हादसे की सूचना दी.
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना मिलते ही लालगांव चौकी प्रभारी आरबी सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. उसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि 'बांस गांव में क्यूटी नहर का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. बारिश की कारण नहर का जल स्तर काफी ज्यादा है. जिसमें डूबने से बच्चियों की मौत हो गई.'
हादसे को लेकर गढ़ थाना प्रभारी कपीस तिवारी ने बताया कि "दोपहर 3 बजे हादसा हुआ था. 2 बहनें हाथ धोने के लिए नहर में गई थीं, तभी उनका पैर फिसल गया और वे नहर में जा गिरीं. हादसे में दोनों बहनों की मौत हो चुकी है. पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवाए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है."