ETV Bharat / sports

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली अफगानिस्तान से नाराज हैं यह बड़े देश, मैच बॉयकॉट की कर दी अपील, क्या है पूरा मामला ? - AFGHANISTAN IN CHAMPIONS TROPHY

आईसीसी चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी 2025 पाकिसतान और दुबई की मेजबानी में 19 फरवरी से खेला जाएगा.

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी अफगानिस्तान
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी अफगानिस्तान (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 7:10 PM IST

हैदराबाद: पिछले दो ICC टूर्नामेंटों- विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024- में अफगानिस्तान के दमदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपना ओर खींचा था, लेकिन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है, क्योंकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने अपनी अपनी टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की अपील कर रहे है. आखिर इन दो देशों के मंत्री अफगानिस्तान से इतने नाराज क्यों हैं?

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के मैच
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान पहली बार हिस्सा लेगा. उन्हें ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है. जबकि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है.

अफगानिस्तान इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. जबकि उसका दूसरा मैच 26 फरवरी को इंग्लैंड से और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से है.

अफगानिस्तान के मैच का बॉयकॉट करने की अपील
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के नेताओं ने अपने अपने क्रिकेट बोर्ड से चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. वहां की तालिबान सरकार ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर न सिर्फ बैन लगाया बल्कि महिलाओं की क्रिकेट टीम को ही भंग कर दिया है.

इस के अलावा भी तालिबान ने अफगान महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखा है. जिस की वजह इन दोनों देशों के मंत्री अफगानिस्तान से नाराज हैं और वो अपनी नेशनल टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.

इंग्लैंड के 160 संसद सदस्यों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखा था. लेकिन बोर्ड ने उनकी इस अपील को रद कर दिया है. वहीं अब दक्षिण अफ़्रीका के खेल मंत्री गैटन मैकेंजी ने अपनी क्रिकेट टीम से ऐसी ही अपील की है, लेकिन उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस पर उनका क्रिकेट बोर्ड ही अंतिम फैसला लेगा.

अफगानिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन
2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से करीब 8 मिलियन से अधिक अफ़गान देश छोड़कर भाग गए हैं और जो यहां रह रहे हैं उनपर तालिबान ने कठोर किस्म के बैन लगा रखे हैं. खास तौर पर अफगान महिलाओं पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाया गया है. उन्हें पढ़ने से लेकर खेलने तक पर तालिबान ने बैन लगा रखा है. इस की एक मिसाल यह है कि सत्ता में लौटने के बाद तालिबान सरकार ने महिला क्रिकेट टीम को भंग कर दिया था.

कब से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी और उसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. भारत के तमाम मैच छोड़कर सारे मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे जबकि भारतीय टीम अपने तमाम मैच दुबई में खेलेगी.

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड क्या अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का करेगा बहिष्कार? ECB ने दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: इस खतरनाक पाकिस्तानी खिलाड़ी को अफगानिस्तान टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

हैदराबाद: पिछले दो ICC टूर्नामेंटों- विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024- में अफगानिस्तान के दमदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपना ओर खींचा था, लेकिन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है, क्योंकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने अपनी अपनी टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की अपील कर रहे है. आखिर इन दो देशों के मंत्री अफगानिस्तान से इतने नाराज क्यों हैं?

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के मैच
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान पहली बार हिस्सा लेगा. उन्हें ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है. जबकि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है.

अफगानिस्तान इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. जबकि उसका दूसरा मैच 26 फरवरी को इंग्लैंड से और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से है.

अफगानिस्तान के मैच का बॉयकॉट करने की अपील
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के नेताओं ने अपने अपने क्रिकेट बोर्ड से चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. वहां की तालिबान सरकार ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर न सिर्फ बैन लगाया बल्कि महिलाओं की क्रिकेट टीम को ही भंग कर दिया है.

इस के अलावा भी तालिबान ने अफगान महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखा है. जिस की वजह इन दोनों देशों के मंत्री अफगानिस्तान से नाराज हैं और वो अपनी नेशनल टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.

इंग्लैंड के 160 संसद सदस्यों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखा था. लेकिन बोर्ड ने उनकी इस अपील को रद कर दिया है. वहीं अब दक्षिण अफ़्रीका के खेल मंत्री गैटन मैकेंजी ने अपनी क्रिकेट टीम से ऐसी ही अपील की है, लेकिन उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस पर उनका क्रिकेट बोर्ड ही अंतिम फैसला लेगा.

अफगानिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन
2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से करीब 8 मिलियन से अधिक अफ़गान देश छोड़कर भाग गए हैं और जो यहां रह रहे हैं उनपर तालिबान ने कठोर किस्म के बैन लगा रखे हैं. खास तौर पर अफगान महिलाओं पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाया गया है. उन्हें पढ़ने से लेकर खेलने तक पर तालिबान ने बैन लगा रखा है. इस की एक मिसाल यह है कि सत्ता में लौटने के बाद तालिबान सरकार ने महिला क्रिकेट टीम को भंग कर दिया था.

कब से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी और उसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. भारत के तमाम मैच छोड़कर सारे मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे जबकि भारतीय टीम अपने तमाम मैच दुबई में खेलेगी.

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड क्या अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का करेगा बहिष्कार? ECB ने दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: इस खतरनाक पाकिस्तानी खिलाड़ी को अफगानिस्तान टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.