बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

bihar board inter exam 2024 : एक फरवरी से बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इसके लिए प्रदेश में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की, जहां एग्जाम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

बिहार में इंटरमीटिएट परीक्षा
बिहार में इंटरमीटिएट परीक्षा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:28 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजितइंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है और 12 फरवरी तक यह परीक्षा चलेगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी प्रमंडल के डीआईजी और कमिश्नर समेत सभी जिला के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बैठक:इस मौके पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का प्रशासन को निर्देश दिया. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के आयोजन से पूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाए. इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षकों का रेंडमाइजेशन इस प्रकार से किया जाए ताकि परीक्षा केंद्र के अलावा अन्य विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित न हो.

क्या बोले आनंद किशोर?: विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रति नियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था उपलब्ध होगी. उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थी का परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में किसी हाल में शामिल नहीं किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा:ऐसे में प्रथम पाली में 9:30 बजे की परीक्षा के लिए 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा, वहीं दूसरी पाली में 2:00 बजे के परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित:इसके अलावा परीक्षार्थियों का किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित है. परीक्षा के आयोजन के लिए समिति द्वारा नोडल पदाधिकारीयों और जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के साथ सभी जिलाधिकारी का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, उन्नयन बिहार के तहत कराया जाएगा लाइव क्रैश कोर्स

Last Updated : Jan 31, 2024, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details