उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 2024 के आखिर तक बनेंगे 42 हजार आवास, जल्द शुरू होगी PM आवास योजना 2.0

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारयों ने योजान की प्रगति रिपोर्ट की दी जानकारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

PRIME MINISTER HOUSING SCHEME
उत्तराखंड में 2024 के आखिर तक बनेंगे 42 हजार आवास (ETV BHARAT)

देहरादून: सोमवार को देहरादून विधानसभा भवन सभागार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उत्तराखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मार्च 2022 से शुरू हुई थी. उन्होंने कहा समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी के माध्यम से 36 परियोजनाओं पर कार्य गतिमान हैं. जिसमें लगभग 25 हजार 972 स्वीकृत आवास में से लगभग 12 हजार 144 आवास पूर्ण हो चुके हैं. लगभग 11 हजार 962 आवास निर्माणाधीन हैं.

शहरी विकास मंत्री ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत EHP के माध्यम से 20 परियोजनाएं संचालित हैं. जिसके अन्तर्गत लगभग 15 हजार 960 आवास स्वीकृत किये गये हैं. जिनमें लगभग 14 हजार 248 आवास निर्माणाधीन हैंं. लगभग 1696 आवास पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने कहा दिसम्बर 2024 तक अवशेष कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे.

उत्तराखंड में 2024 के आखिर तक बनेंगे 42 हजार आवास (ETV BHARAT)

शहरी विकास मंत्री ने कहा सरकार का मकसद है कि हर गरीब को छत मुहैया करायी जाए. लाभार्थी को समय से इसका लाभ मिले. इसके लिए शहरी विकास विभाग प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा मार्च 2022 के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों में तेजी आयी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 03 करोड़ मकानों की स्वीकृति देशभर में दी गई है. जिनमें से 01 करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के कार्य 2024 से 2029 तक किये जायेंगे. जिसमें विभाग द्वारा एमओयू किया कर कार्ययोजना तैयार की गयी है. बहुत जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 पर कार्य शुरू किया जायेगा.

पढ़ें-कंडम वाहनों से पैसे कमाएगा स्वास्थ्य विभाग, एक ही कलर कोड में रंगे जाएंगे सरकारी अस्पताल

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details