ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स: एथलेटिक्स का पहला दिन, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी, देखें सूची - 38TH NATIONAL GAMES

38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए. जानिए एथलेटिक्स इवेंट्स में आज का परफॉर्मेंस.

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने मारी बाजी. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 10:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 10:45 PM IST

देहरादूनः 38वें राष्ट्रीय खेलों के मुकाबले में आज शनिवार से देहरादून में एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो चुके हैं. एथलेटिक्स के पहले दिन 10 हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल और महिला वर्ग में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड मेडल जीता. महिला वर्ग में ही उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने सिल्वर और सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके अवाला उत्तराखंड के राम सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून के एथलेटिक्स स्टेडियम में शनिवार को एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. इस दौरान आयोजित 10 हजार मीटर पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, महाराष्ट्र के किरन मात्रे ने सिल्वर और मध्य प्रदेश के विनोद सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. महिलाओं की 10 हजार मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मारी. वहीं उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने सिल्वर, उत्तराखंड की ही सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

38वें नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने मारी बाजी. (VIDEO- ETV Bharat)

100 मीटर पुरुष वर्ग: इस स्पर्धा में ओडिशा के अनिमेष कुजूर ने 10.28 सेकंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र के प्रणव गुरव (10.32 सेकंड) दूसरे स्थान पर रहे. जबकि असम के अमलान बोर्गोहेन (10.43 सेकंड) को तीसरा स्थान मिला.

100 मीटर महिला फाइनल: महाराष्ट्र की सुदेशना शिवांका ने 11.76 सेकंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. तेलंगाना की नित्या गांधे ने 11.79 सेकंड में दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल हासिल किया. जबकि तमिलनाडु की गिरिधरानी आर ने 11.88 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल विजेता बनीं.

डिस्कस थ्रो (महिला- 1 किग्रा): हरियाणा की सीमा ने 52.70 मीटर फेंककर गोल्ड मेडल जीता. दिल्ली की भावना यादव (51.82 मीटर) ने सिल्वर मेडल. जबकि पंजाब की अमानत कम्बोज (49.94 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

डिस्कस थ्रो (पुरुष - 2 किग्रा): सर्विसेज के गगनदीप सिंह ने 55.01 मीटर की दूरी तय कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. हरियाणा के निर्भय सिंह (54.07 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि केरल के एलेक्स पी थैंकाचान (52.79 मीटर) को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

पोल वॉल्ट (महिला): तमिलनाडु की पवित्रा वेंकटेस ने 3.95 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता. तमिलनाडु की ही बारानिका इलंगोव (3.90 मीटर) को सिल्वर और केरल की मरिया जैसन (3.90 मीटर) को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

लॉन्ग जंप (पुरुष): उत्तर प्रदेश के शाहनवाज खान ने 7.70 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता. तमिलनाडु के श्रीराम वी (7.59 मीटर) ने सिल्वर और केरल के अनुराग सी वी (7.56 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

1500 मीटर दौड़ (महिला): दिल्ली की चंदा ने 4:17.74 समय में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. मध्य प्रदेश की दीक्षा (4:21.92) ने सिल्वर और पंजाब की अमनदीप कौर (4:22.75) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

1500 मीटर (पुरुष): सर्विसेज के यूनुस शाह ने 3:46.48 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश के रितेश ओहरे (3:46.64) ने दूसरा स्थान और उत्तराखंड के राम सिंह (3:50.24) ने तीसरा स्थान प्राप्त कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता.

इसके अलावा, डेकाथलॉन पुरुष वर्ग में पांच स्पर्धाएं (100 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट - 7.260 किग्रा, हाई जंप, 400 मीटर) संपन्न हुईं. साथ ही पुरुषों और महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के पहले राउंड भी आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज, 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर उत्तराखंड

ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 14 गोल्ड के साथ जीत लिए 62 मेडल

ये भी पढ़ेंः फटे जूतों से 'जीत' की प्रैक्टिस, सोनिया ने एथलेटिक्स में किया कमाल, 10 हजार मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज

देहरादूनः 38वें राष्ट्रीय खेलों के मुकाबले में आज शनिवार से देहरादून में एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो चुके हैं. एथलेटिक्स के पहले दिन 10 हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल और महिला वर्ग में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड मेडल जीता. महिला वर्ग में ही उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने सिल्वर और सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके अवाला उत्तराखंड के राम सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून के एथलेटिक्स स्टेडियम में शनिवार को एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. इस दौरान आयोजित 10 हजार मीटर पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, महाराष्ट्र के किरन मात्रे ने सिल्वर और मध्य प्रदेश के विनोद सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. महिलाओं की 10 हजार मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मारी. वहीं उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने सिल्वर, उत्तराखंड की ही सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

38वें नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने मारी बाजी. (VIDEO- ETV Bharat)

100 मीटर पुरुष वर्ग: इस स्पर्धा में ओडिशा के अनिमेष कुजूर ने 10.28 सेकंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र के प्रणव गुरव (10.32 सेकंड) दूसरे स्थान पर रहे. जबकि असम के अमलान बोर्गोहेन (10.43 सेकंड) को तीसरा स्थान मिला.

100 मीटर महिला फाइनल: महाराष्ट्र की सुदेशना शिवांका ने 11.76 सेकंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. तेलंगाना की नित्या गांधे ने 11.79 सेकंड में दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल हासिल किया. जबकि तमिलनाडु की गिरिधरानी आर ने 11.88 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल विजेता बनीं.

डिस्कस थ्रो (महिला- 1 किग्रा): हरियाणा की सीमा ने 52.70 मीटर फेंककर गोल्ड मेडल जीता. दिल्ली की भावना यादव (51.82 मीटर) ने सिल्वर मेडल. जबकि पंजाब की अमानत कम्बोज (49.94 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

डिस्कस थ्रो (पुरुष - 2 किग्रा): सर्विसेज के गगनदीप सिंह ने 55.01 मीटर की दूरी तय कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. हरियाणा के निर्भय सिंह (54.07 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि केरल के एलेक्स पी थैंकाचान (52.79 मीटर) को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

पोल वॉल्ट (महिला): तमिलनाडु की पवित्रा वेंकटेस ने 3.95 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता. तमिलनाडु की ही बारानिका इलंगोव (3.90 मीटर) को सिल्वर और केरल की मरिया जैसन (3.90 मीटर) को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

लॉन्ग जंप (पुरुष): उत्तर प्रदेश के शाहनवाज खान ने 7.70 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता. तमिलनाडु के श्रीराम वी (7.59 मीटर) ने सिल्वर और केरल के अनुराग सी वी (7.56 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

1500 मीटर दौड़ (महिला): दिल्ली की चंदा ने 4:17.74 समय में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. मध्य प्रदेश की दीक्षा (4:21.92) ने सिल्वर और पंजाब की अमनदीप कौर (4:22.75) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

1500 मीटर (पुरुष): सर्विसेज के यूनुस शाह ने 3:46.48 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश के रितेश ओहरे (3:46.64) ने दूसरा स्थान और उत्तराखंड के राम सिंह (3:50.24) ने तीसरा स्थान प्राप्त कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता.

इसके अलावा, डेकाथलॉन पुरुष वर्ग में पांच स्पर्धाएं (100 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट - 7.260 किग्रा, हाई जंप, 400 मीटर) संपन्न हुईं. साथ ही पुरुषों और महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के पहले राउंड भी आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज, 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर उत्तराखंड

ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 14 गोल्ड के साथ जीत लिए 62 मेडल

ये भी पढ़ेंः फटे जूतों से 'जीत' की प्रैक्टिस, सोनिया ने एथलेटिक्स में किया कमाल, 10 हजार मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज

Last Updated : Feb 8, 2025, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.