शिमला:स्टेट कैडर करने पर पटवारी-कानूनगो भड़क गए हैं और सामूहिक अवकाश पर चले गए है. हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. पटवारी-कानूनगो संघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश और 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है. ऐसे में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि एसोसिएशन से बात करने के बाद ही पटवारी कानूनगो को स्टेट कैडर किया गया है. ऐसे में नियमो का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.
वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, "पटवारी कानूनगो का स्टेट कैडर काफी चर्चा करने के बाद किया गया है, संगठन के पदाधिकारियों से बैठकें हुई है और सभी पक्षों के विचार विमर्श करने के बाद जनहित में यह फैसला लिया गया है और इसमें पटवारी कानून को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कई पटवारी कानूनगो अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं. अपने जिलों में जाने की मांग भी कर रहे थे कई जिलों में बहुत ज्यादा तादात में पटवारी कानूनगो बहुत ज्यादा है और कई जिलों में पद खाली पड़े है. जिसको देखते हुए स्टेट कैडर किया गया है.
उन्होंने कहा कि स्टेट कैडर करने पर दिक्कत नहीं होनी चाहिए, जो कि कर्मचारी करें नियमों के तहत होना चाहिए. यदि नियमों का कोई उल्लंघन करेगा तो उसे हिसाब से कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई भी प्रतिनिधिमंडल उनसे बातचीत करने के लिए नहीं आया है ओर बातचीत करने के लिए सरकार तैयार है वह जब अपनी बात रखना है वो अपनी बात रख सकते हैं.