नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, नोएडा में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर 30 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिये. रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. उन्होंने जब उस नंबर पर संपर्क किया.
इस दौरान उनकी बात एक व्यक्ति से हुई. जिसने बताया कि उसकी कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई स्टॉक एक्सचेंज में निवेश कराती है. इस दौरान बातचीत में आरोपियों ने उन्हें शेयर बाजार के बारे में काफी जानकारी दी. जब वो उनके झांसे में फंसकर राजी हो गए, तो उनको एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया. ग्रुप में पहले से 100 लोग जुड़े थे. इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू का टास्क दिया. इससे उनको कुछ फायदा हुआ. ठगों ने उनको आईपीओ और कंपनियों के शेयर में निवेश करने का टास्क दिया. उन्होंने कई कंपनियों के आईपीओ खरीद लिए. इसके साथ ही ठगों द्वारा बताए गए कंपनियों के शेयर में भी निवेश किया.