नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है. मंगलवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
इससे पहले सोमवार इस माह अब तक दूसरा सबसे अधिक गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात व गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मंगलवार सुबह दिल्ली सुबह 7 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 215 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 169, गुरुग्राम में 227, गाजियाबाद में 129, ग्रेटर नोएडा में 172, और नोएडा में एक्यूआई 145 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 232, अशोक विहार में 265, बवाना में 265, चांदनी चौक में 242, मथुरा रोड में 281, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 221, द्वारका सेक्टर 8 में 242 और आईटीओ में एक्यूआई 222 दर्ज किया गया.
वहीं जहांगीरपुरी में 236, लोधी रोड में 264, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 206, मुंडका में 270, नजफगढ़ में 204, नरेला में 219, नेहरू नगर में 250, ओखला फेज 2 में 270, पटपड़गंज में 222, पंजाबी बाग में 231, आरके पुरम में 237, रोहिणी में 239, सिरी फोर्ट में 244, विवेक विहार में 252, वजीरपुर में 261 सोनिया विहार में 163, श्री अरविंदो मार्ग में 153, शादीपुर में 165, पूसा में 161, एनएसआईटी द्वारका में 199, मंदिर मार्ग में 183, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 176, आईजीआई एयरपोर्ट में 169, बुराड़ी क्रॉसिंग में 192, आया नगर में एक्यूआई 149 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- NHRC ने दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में 56 दिन में 474 बेघर व्यक्तियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया