ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद प्रवेश वर्मा बोले- 'यमुना की सफाई हमारा सबसे बड़ा संकल्प' - BJP REVAMPING YAMUNA RIVERFRONT

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की सीएम, प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह और रविंद्र इंद्रराज सिंह बने मंत्री

प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Feb 20, 2025, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर प्रवेश वर्मा समेत छह विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में यमुना की सफाई को अपनी प्राथमिकता बताया है.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में यमुना नदी की सफाई सबसे अहम है और यह उनकी सरकार का बड़ा संकल्प है. उन्होंने कहा, "हमारा सबसे बड़ा संकल्प यमुना की सफाई है. यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे पूरा करेंगे. हम यमुना को पूरी तरह से साफ करेंगे और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे, जो पीएम मोदी के विजन के अनुसार दिल्ली के विकास में सहायक होंगे.

प्रवेश वर्मा ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिल्ली के विकास को गति देने का आश्वासन दिया है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के साथ छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई, इसके बाद क्रमशः प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र इंद्रराज सिंह ने शपथ ली.

शपथ ग्रहण में मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी थी, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार थे. भाजपा विधायक दल की बुधवार शाम हुई बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने 'आप' की बंदना कुमारी को हराया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Cabinet Minister: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल?, जानिए इनके बारे में...
  2. जानिए कौन हैं BJP में पहली बार विधायक और अब दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वालीं रेखा गुप्ता
  3. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानिए इसके पीछे क्या है भाजपा की रणनीति ?

नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर प्रवेश वर्मा समेत छह विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में यमुना की सफाई को अपनी प्राथमिकता बताया है.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में यमुना नदी की सफाई सबसे अहम है और यह उनकी सरकार का बड़ा संकल्प है. उन्होंने कहा, "हमारा सबसे बड़ा संकल्प यमुना की सफाई है. यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे पूरा करेंगे. हम यमुना को पूरी तरह से साफ करेंगे और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे, जो पीएम मोदी के विजन के अनुसार दिल्ली के विकास में सहायक होंगे.

प्रवेश वर्मा ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिल्ली के विकास को गति देने का आश्वासन दिया है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के साथ छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई, इसके बाद क्रमशः प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र इंद्रराज सिंह ने शपथ ली.

शपथ ग्रहण में मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी थी, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार थे. भाजपा विधायक दल की बुधवार शाम हुई बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने 'आप' की बंदना कुमारी को हराया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Cabinet Minister: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल?, जानिए इनके बारे में...
  2. जानिए कौन हैं BJP में पहली बार विधायक और अब दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वालीं रेखा गुप्ता
  3. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानिए इसके पीछे क्या है भाजपा की रणनीति ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.