नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर प्रवेश वर्मा समेत छह विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में यमुना की सफाई को अपनी प्राथमिकता बताया है.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में यमुना नदी की सफाई सबसे अहम है और यह उनकी सरकार का बड़ा संकल्प है. उन्होंने कहा, "हमारा सबसे बड़ा संकल्प यमुना की सफाई है. यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे पूरा करेंगे. हम यमुना को पूरी तरह से साफ करेंगे और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे, जो पीएम मोदी के विजन के अनुसार दिल्ली के विकास में सहायक होंगे.
Delhi: Minister Parvesh Verma leave from the Delhi Secretariat to attend Yamuna Aarti at Vasudev Ghat pic.twitter.com/KoLZYcOdlf
— IANS (@ians_india) February 20, 2025
प्रवेश वर्मा ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिल्ली के विकास को गति देने का आश्वासन दिया है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के साथ छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई, इसके बाद क्रमशः प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र इंद्रराज सिंह ने शपथ ली.
Delhi: Ministers including Manjinder Singh Sirsa, Parvesh Verma and others arrives at Vasudev Ghat to attend Yamuna Aarti pic.twitter.com/RbsHjaSuDn
— IANS (@ians_india) February 20, 2025
Delhi: BJP MLA-elect Parvesh Verma says, " i believe we have a great responsibility towards delhi. the people of delhi have given us immense love and blessings. after twenty-seven years, the bjp has gained their trust. today, i especially want to thank our prime minister, narendra… pic.twitter.com/9jkyZBIkFa
— IANS (@ians_india) February 20, 2025
शपथ ग्रहण में मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी थी, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार थे. भाजपा विधायक दल की बुधवार शाम हुई बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने 'आप' की बंदना कुमारी को हराया है.
ये भी पढ़ें: