उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2025; रामपुर के मदरसों में शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने गाया राष्ट्रगान - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसों में कार्यक्रम, क्रांतिकारियों को किया याद.

गणतंत्र दिवस पर मदरसों में कार्यक्रम.
गणतंत्र दिवस पर मदरसों में कार्यक्रम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 2:09 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 2:27 PM IST

रामपुर :गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा फैजुल उलूम में शान से तिरंगा फहराया गया. बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. मदरसे के संचालक और शिक्षकों ने बच्चों को शहीदों की शौर्य गाथाएं सुनाईं. जिले के अन्य मदरसों में भी कार्यक्रम कराए गए.

गणतंत्र दिवस पर मदरसों में कार्यक्रम. (Video Credit; ETV Bharat)

मदरसा संचालक मौलाना असलम जावेद कासमी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही अहम है. इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. तिरंगा झंडा लहराकर लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हैं. आज कई कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. सभी मदरसों पर शान से तिरंगा झंडा लहरा रहा है.

मदरसा फैजुल उलूम में सुबह लगभग 8:30 बजे झंडारोहण किया गया. हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई में भाइचारे के लिए कार्यक्रम भी कराया गया. इसमें सभी धर्मों के लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया. मदरसे के छात्रों ने राष्ट्रगान गाया. इसके बाद बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया. बच्चे उत्साह के साथ सुबह ही मदरसे में पहुंच गए थे.

मीडिया से बातचीत में मौलाना असलम जावेद कासमी ने कहा कि आज हमारा यह पहला कार्यक्रम है. अन्य मदरसों में भी इसी तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं. आज सबसे पहले मदरसे में ध्वजारोहण हुआ. इसके बाद शिक्षकों ने क्रांतिकारियों के बारे में बताया. शहीदों के जीवन चरित्र भी बताए गए.

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में लिखी गई थी काकोरी एक्शन की पटकथा, जिले के 3 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने दी थी फांसी

यह भी पढ़ें :अंग्रेजी हुकूमत को चकमा देकर 94 साल पहले 2 भाइयों ने आगरा किले पर फहराया था तिरंगा

Last Updated : Jan 26, 2025, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details