राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस : एडीजी सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा - PRESIDENT POLICE MEDAL

राजस्थान के 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित.

President Police Medal
राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 10:33 PM IST

जयपुर: राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागडे एडीजी सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे.

इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के 15 अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को भी पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम में पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

एट होम कार्यक्रम में दिया जाएगा पदक : विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से एडीजी (पुलिस कार्मिक) सचिन मित्तल और एडीजी व राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. एडीजी (कार्मिक) सचिन मित्तल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें :कड़ी टिप्पणी : समरावता उपद्रव प्रकरण में जज ने वीडियो देख नरेश मीणा को बताया मुख्य आरोपी - RAJASTHAN HIGH COURT

इन्हें नवाजा जाएगा पुलिस पदक से : एडीजी मित्तल ने बताया कि रिटायर्ड एएसपी कान सिंह भाटी, पुलिस दूरसंचार अजमेर के एएसपी वेदप्रकाश बालोदिया, लीगल सेल जोधपुर के एडीजी मांगी लाल राठौड, पुलिस-दूरसंचार, उदयपुर के उपाधीक्षक अनिल कुमार रेवाडिया, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल, बीकानेर के सीआई गुरजिंदर सिंह, झुंझुनू एसपी ऑफिस के सीआई गोपाल लाल जांगिड़, महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़ के कंपनी कमांडर हवा सिंह और पुलिस अकादमी के सीआई राम प्रसाद शर्मा को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

कांस्टेबल से एसआई रैंक के ये कार्मिक भी शामिल : इसी प्रकार मुख्यमंत्री सुरक्षा, जयपुर के एसआई सुरेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर ग्रामीण डीएसटी के एएसआई बाबू लाल जाट, जयपुर (दक्षिण) डीएसटी के एएसआई कल्याण सहाय शर्मा, सीआईडी-एसएसबी के एएसआई पप्पू कुमावत, कांस्टेबल छगनाराम, एसओजी, अजमेर के कांस्टेबल रामदेव और एमबीसी खेरवाड़ा, उदयपुर के सेवानिवृत्त कांस्टेबल नरेंद्र कुमार को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details