जयपुर: राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागडे एडीजी सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे.
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के 15 अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को भी पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम में पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
एट होम कार्यक्रम में दिया जाएगा पदक : विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से एडीजी (पुलिस कार्मिक) सचिन मित्तल और एडीजी व राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. एडीजी (कार्मिक) सचिन मित्तल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.