नई दिल्ली: राजधानी में CAA पर घमासान जारी है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली में रह रहे हिंदू शरणार्थी पूरी तरह से भड़क गए शुक्रवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
दिल्ली में रह रहे हिंदू शरणार्थियों ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात था जो हिंदू शरणार्थियों को बीच में ही रोक रहा था. हालांकि हिंदू शरणार्थी लगातार कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए.
बता दें कि कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदू शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि भारत में लोगों के पास रोजगार नहीं है बाहर से लोगों को देश के अंदर क्यों बसा रहे हैं.
हम आतंकी नहीं है-हिंदू शरणार्थी
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि जब हमें नागरिकता मिल रही है तो विपक्ष के लोगों को क्यों परेशानी हो रही है, ये लोग कहते हैं कि हम लोग आतंकवादी हैं हम लोग असमाजिक तत्व हैं लेकिन हम लोग दिल्ली में पिछले 15 साल से रह रहे हैं आप चेक कीजिये किसी भी चौकी या थाने में हमारे खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज हो तो. प्रदर्शन कर रहे शरणार्थियों का कहना है कि आज तक हमें कोई सुविधाएं नहीं दी गई. आज पीएम मोदी ने हमको नागरिकता दी है. केजरीवाल की हमसे क्या दुश्मनी है. प्रदर्शन कर रहे हिंदू शरणार्थियों में महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए.