नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय कार ड्राइवर की मौत हो गई. हादसा रिंग रोड पर भीकाजी फ्लाईओवर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार का संतुलन बिगड़ गया. ऑडी कार एम्स से धौला कुआं की दिशा से आ रही थी, और अचानक उसका नियंत्रण खो गया. कार ने डिवाइडर को तोड़ा और दूसरी लेन में चली गई, जहां वह धौला कुआं से एम्स की ओर आ रही कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. कार में केवल ड्राइवर सुखजीत था, जो मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
तेज रफ्तारी के कारण हादसा: घटना के बाद, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक ऑडी कार का ड्राइवर फरार हो चुका था. पुलिस ने ऑडी कार का विवरण लेकर फरार ड्राइवर की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ऑडी कार की रफ्तार बहुत तेज थी, और संतुलन खोने के बाद वह करीब डेढ़ फीट ऊंचे डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में चली गई.
आॉडी कार के ड्राइवर की तलाश जारी: पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, और ऑडी कार के ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या ड्राइवर नशे की हालत में था. वहीं, दूसरी कार के ड्राइवर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः