ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - RAIN IN DELHI NCR

उत्तर भारत मे ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. अब दिल्ली एनसीआर में लगातार दो दिन बारिश की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में शनिवार शाम को हुई रिमझिम बारिश
दिल्ली एनसीआर के इलाकों में शनिवार शाम को हुई रिमझिम बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 5:50 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार देर शाम को हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और ठंड बढ़ गई है. इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है. सुबह लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुई बारिश के बाद प्रदूषण से भी थोड़ी बहुत राहत लोगों को मिलेगी.

बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले एक-दो घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सुबह से शीतलहर चल रही है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में दो दिन के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था. जहां बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी, तो वहीं घना कोहरा भी छाया रहेगा.

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश (ETV Bharat)

कई इलाकों में बदला मोसम : दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में मौसम बदल रहा है. संभावना है कि यहां हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 13 और 14 जनवरी को दिल्ली में सुबह के वक्त अधिकांश स्थानों पर धुंध या मध्यम कोहरा, जबकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है. दिन में आसमान साफ रहेगा. शाम या रात में धुंध या हल्का कोहरा नजर आ सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली रडार एनिमेशन से पता चलता है कि सिस्टम दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रहा है. अगले 1-2 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और 25-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ हवाएं आने की संभावना है. 15 जनवरी को सुबह के वक्त धुंध या मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. शाम या रात को धुंध या हल्का कोहरा नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार देर शाम को हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और ठंड बढ़ गई है. इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है. सुबह लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुई बारिश के बाद प्रदूषण से भी थोड़ी बहुत राहत लोगों को मिलेगी.

बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले एक-दो घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सुबह से शीतलहर चल रही है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में दो दिन के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था. जहां बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी, तो वहीं घना कोहरा भी छाया रहेगा.

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश (ETV Bharat)

कई इलाकों में बदला मोसम : दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में मौसम बदल रहा है. संभावना है कि यहां हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 13 और 14 जनवरी को दिल्ली में सुबह के वक्त अधिकांश स्थानों पर धुंध या मध्यम कोहरा, जबकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है. दिन में आसमान साफ रहेगा. शाम या रात में धुंध या हल्का कोहरा नजर आ सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली रडार एनिमेशन से पता चलता है कि सिस्टम दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रहा है. अगले 1-2 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और 25-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ हवाएं आने की संभावना है. 15 जनवरी को सुबह के वक्त धुंध या मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. शाम या रात को धुंध या हल्का कोहरा नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 11, 2025, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.