नई दिल्ली: मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर देने के बाद देश में अब CAA लागू हो गया है. CAA के अमल में आ जाने के बाद अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस मसले को लेकर साल 2020 में देशभर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे.और अब फिर CAA के लागू होने के बाद राजनीति गर्मा गई है. जहां विपक्ष इसे गैर संवैधानिक बता रहा है वहीं बीजेपी इसकी जरूरत बताती नहीं थक रही. इसी कड़ी में CAA को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रुख पर कपिल मिश्रा ने हमला बोला है.
कपिल मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोच पाकिस्तानी है और उनकी हरकत बेहद ही शर्मनाक है. उनका कहना है कि जो सिख पाकिस्तान, अफगानिस्तान से अत्याचार सहकर आए हैं अस्तित्व बचाकर भारत आए हैं. हिंदू बौद्ध जैन परिवार जो वहां से यहां आए हैं उनकी नागरिकता तो पाकिस्तानी हो सकती है, लेकिन आपकी तो सोच पाकिस्तानी है. उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आपने जो कल बयान दिया उससे पता चलता है कि आप इन लोगों से कितनी नफरत करते हैं.
कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल इन हिंदू और सिख परिवारों से कितनी नफरत करते हैं. आपके इस बयान से पता चल गया. आप ने बर्मा से आए रोहिंग्याओं को तो कभी नहीं कहा कि आप दूसरे देश से आए हैं, जो बांग्लादेश से आए उनको तो आपने कभी कुछ नहीं कहा. जबकि उन परिवारों को आपका विधायक अमानतुल्लाह खान ₹10000 और राशन दे रहा है और बाद में इनके वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनेंगे.
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपने आप को पढ़ा लिखा कहते हैं, लेकिन कानून में यह साफ लिखा है की जो लोग 2014 तक भारत आ गए हैं उन्हीं की नागरिकता का यह कानून है और आप यह कह रहे हैं कि 3- 4 करोड़ लोग आ जाएंगे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि इनसे आपकी दुश्मनी क्या है. मैं हाथ जोड़कर अरविंद केजरीवाल से कहता हूं कि इन लोगों ने बहुत जुल्म सहे हैं वहां पर इन्होंने अपनी माता, बेटियों की इज्जत धर्म आबरू बचाकर यहां आए हैं.
ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने CAA पर उठाए सवाल, पड़ोसी देश के गरीबों को लाकर क्यों बसाना चाहते हैं?
कपिल मिश्रा ने कहा कि आपने देखा नहीं की केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी गुरु ग्रंथ साहिब जी को लेकर आए थे आप क्या चाहते हैं वह नहीं आते. ये सभी हिंदू सिख जैन परिवार आपके घर से 1 किलोमीटर दूर ही रुके हुए हैं लेकिन आप इनसे इतनी नफरत करते हैं कि कभी इनसे मिलने नहीं गए. 'केजरीवाल जी आपको शर्म आनी चाहिए आपका व्यवहार बहुत ही शर्मनाक है.'
ये भी पढ़ें : सांसद मनोज तिवारी ने कहा- CAA को लेकर फेक न्यूज फैला रहे अरविंद केजरीवाल, सिरसा भी CM पर भड़के