हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का करियर छोटा होता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ता है. कई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लेती हैं और कुछ इससे बचने के लिए फिल्में करना छोड़ देती हैं. कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, सफल करियर के बीच शादी रचा एक्टिंग से किनारा कर लेती हैं तो कुछ ऐसी भी हैं, जो लगातार फ्लॉप होने के बाद शोबिज को बाय-बाय कर बैठी हैं. हम बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जो 21 उम्र में बॉलीवुड में आई 27 की उम्र में शादी रचा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. इस एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड के साथ-साथ बॉलीवुड के तीनों खान के साथ फिल्में की थीं. वहीं, इस एक्ट्रेस ने 2 दो बच्चे होने के बाद अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी की और आज यह एक्ट्रेस अपने नए काम के लिए मशहूर हैं.
क्या आपने पहचानी ये एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ फिल्में कीं और बॉबी देओल की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बड़ी बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की. दरअसल, कल 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना अपना 51वां बर्थडे मनाने जा रही हैं. ट्विंकल खन्ना ने बॉबी देओल की फिल्म बरसात (1995) से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म बरसात सुपरहिट साबित हुई.
शादी कर छोड़ा बॉलीवुड
ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा. बरसात के बाद ट्विंकल खन्ना एक बड़ी हिट के लिए तरसती रहीं. उनकी फ्लॉप फिल्मों में मेला, इतिहास और ये मोहब्बत शामिल हैं. पति अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी और जुल्मी की थी. शाहरुख खान संग बादशाह, आमिर संग मेला और सलमान के साथ फिल्म जब प्यार किसी से होता है की थी. तीनों ही फिल्में कुछ खास नहीं रहीं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल होती फिल्मों के चलते ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड को बाय-बॉय कह दिया.
अब क्या करती है ये एक्ट्रेस?
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 में शादी रचाई थी. शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने दो बार सगाई की थी. वहीं, शादी के बाद साल 2001 में ट्विंकल खन्ना ने फिल्में करना छोड़ दिया. ट्विंकल खन्ना के आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा (2001) में देखा गया था. ट्विंकल खन्ना ने हाल ही के सालों में लंदन से एमए (Master Of Arts) किया है. ट्विंकल खन्ना आज इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी कंपनी का नाम द व्हाइट विंडो है. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का एक बेटा और बेटी है. इसके अलावा ट्विंकल खन्ना किताबें भी लिखती हैं.