नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में खूब सियासी बयानबाजी देखी जा रही है. दोनों पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप और सोशल मीडिया के जरिए पोस्टर वार भी खूब हो रहा हैं. दिल्ली बीजेपी के द्वारा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर एक सॉन्ग के जरिए निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नया गाना शीश महल को लेकर लॉन्च किया है.
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक आपदा की तरह टूट पड़े हैं. दिल्ली की जनता को लूट रहे हैं और दिल्ली को भ्रष्टाचार से निगल रहे हैं. ये दिल्ली के लिए एक आपदा ही है. दिल्ली अब इस आपदा से मुक्ति चाहती है. हमने 'शीश महल' पर एक गाना लॉन्च किया है. कौन सा मुख्यमंत्री बिना सरकार के पैसे से इतना बड़ा शीश महल बनाता है? 7 करोड़ का कुल टेंडर हुआ, लेकिन उसके अलावा जो 50 करोड़ लगे, वो पैसे कहां से आए? अगर हम सवाल पूछ रहे हैं तो आप हिसाब बताइए. आपको जवाब देना पड़ेगा कि आपके चेहरे पर जो भ्रष्टाचार के काले धब्बे लगे हैं वो आए कहां से.
केजरीवाल ने झूठे वादे कर जनता से की ठगी: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से कहा कि आज हमने जो वीडियो जारी किया है उसमें बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल किस तरह से शीश महल अपने लिए बना लिया है. जनता की गाढ़ी कमाई को अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया और किस तरह से झूठे वादे कर सत्ता में आए. उन्होंने कहा कि जनता के लिए काम करूंगा, लेकिन इन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया.
केजरीवाल महिला मुख्यमंत्री का करते हैं अपमान :मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा बीजेपी का सीएम उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को घोषित किए जाने पर सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक महिला मुख्यमंत्री आतिशी का लगातार अपमान कर रहे हैं. इससे बड़ी बात उनके लिए क्या है, लेकिन फिर भी वह उनके साथ खड़ी है. कई बार मंच पर वो बेतले नजर आ रहे हैं कि ये काम चलाउ मुख्यमंत्री है, असली मुख्यमंत्री मैं बनूंगा.
वही, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने द्वारा गया एक और नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सोशल मीडिया और गीतों के जरिए अपनी बात को जनता की समस्या को कैसे पहुंचाया जा सकता है यह एक अच्छा साधन है. जिसके जरिए हम बहुत अच्छी तरह से लोगों को प्रदेश की प्रमुख बातों को पहुंचा देते हैं. यह कैंपिंग सॉन्ग से ज्यादा दिल्ली की वर्तमान का रियलिटी शो है.
ये भी पढ़ें :